इनलाइन ऑब्जेक्ट
इनलाइन ऑब्जेक्ट वह ऑब्जेक्ट है जिसे टेक्स्ट के प्रवाह में रखा जाता है ताकि वह उसी पंक्ति पर स्थित हो जिस पर टेक्स्ट स्थित है और आपके टाइप करते समय टेक्स्ट के साथ-साथ चले। आप ऑब्जेक्ट को दस्तावेज़ के मुख्यभाग में इनलाइन दिखने के लिए सेट कर सकते हैं या यदि आप ऑब्जेक्ट को टेक्स्ट बॉक्स, आकृति, शीर्षलेख, पादलेख या फ़ुटनोट या तालिका सेल में पेस्ट करते हैं, तो पेस्ट किया गया ऑब्जेक्ट बाह्य (पेरेंट) ऑब्जेक्ट में किसी भी टेक्स्ट के साथ ऑटोमैटिकली इनलाइन दिखाई देता है।
नोट : तालिका, चार्ट और ड्राइंग केवल किसी वर्ड-प्रोसेसिंग दस्तावेज़ के बॉडी टेक्स्ट (टेक्स्ट बॉक्स और आकृतियों के भीतर नहीं) में ही इनलाइन रखे जा सकते हैं।