टेम्पलेट
A मॉडल दस्तावेज़ होता है जिसका उपयोग आप अपने दस्तावेज़ के आरंभिक बिंदु के रूप में कर सकते हैं। नया दस्तावेज़ बनाने के बाद आप टेम्पलेट चयनकर्ता से टेम्पलेट चुनते हैं।
अधिकांश टेम्पलेट में प्लेसहोल्डर टेक्स्ट, इमेज और अन्य ऑब्जेक्ट होते हैं जिन्हें आप अपने कॉन्टेंट से बदलते हैं। ये प्लेसहोल्डर आपके कॉन्टेंट को फ़ॉर्मैट किये बगैर इन्हें जोड़ना आसान बनाते हैं। आप अपने वांछित तरीक़े से टेम्पलेट को संशोधित कर सकते हैं (उदाहरण के लिए, ऑब्जेक्ट को डिलीट करके, अपनी इमेज और टेक्स्ट जोड़कर आदि)। आप अतिरिक्त पृष्ठ भी जोड़ सकते हैं। अपने दस्तावेज़ को बनाने की प्रक्रिया आरंभ करने के बाद आप किसी दूसरे टेम्पलेट पर स्विच कर सकते हैं।
नोट : कुछ प्लेसहोल्डर टेक्स्ट लोरेम इप्सम में लिखा होता है, यानी ऐसा मिलाजुला लैटिन टेक्स्ट जो अर्थहीन होता है। जब आप अपना टेक्स्ट जोड़ते हैं, तो वह आपके द्वारा अपने कंप्यूटर या किसी भाषा-विशिष्ट इनपुट डिवाइस के लिए उपयोग की गई भाषा में दिखाई देता है।