iPhone के लिए Pages यूज़र गाइड
- स्वागत है
- Copyright
iPhone पर Pages में सूची ऑटोमैटिकली बनाएँ
आपके द्वारा सूची को टाइप किए जाते समय और टाइप करने के दौरान कुछ बुनियादी फ़ॉर्मैटिंग जोड़े जाते समय Pages इसका पता लगाता है।
ऑटोमैटिकली सूची बनाएँ
उस स्थान पर टैप करें, जहाँ से आप सूची को शुरू करना चाहते हैं, फिर एक डैश या अक्षर या संख्या टाइप करें और उसके बाद एक पूर्णविराम टाइप करें (उदाहरण के लिए, 1. या A.)।
अपनी सूची का पहला आइटम दर्ज करें, “वापस जाएँ” पर टैप करें, फिर प्रत्येक लिस्ट आइटम को दर्ज करने के बाद “वापस जाएँ” पर टैप करते हुए लिस्ट आइटम दर्ज करना जारी रखें।
प्रत्येक नई पंक्ति ऑटोमैटिकली उसी वर्ण से आरंभ होती है, जिससे आपने आरंभ किया था। अंक और अक्षर तद्नुसार आगे के क्रम में बढ़ते हैं।
सूची को समाप्त करने के लिए “रिटर्न” पर दो बार टैप करें।
आप टेक्स्ट को चुनकर और फिर “बुलेट और सूचियाँ” में से कोई सूची शैली लागू करके टेक्स्ट को सूची के रूप में फ़ॉर्मैट भी कर सकते हैं। अधिक फ़ॉर्मैटिंग विकल्पों के लिए फ़ॉर्मैट सूचियाँ देखें।
यदि आप नहीं चाहते कि Pages सूचियाँ ऑटोमैटिकली बनाएँ, तो पर टैप करें, सेटिंग्ज़ पर क्लिक करें, फिर “स्वतः पहचान” सूची को बंद करें।