साइडबार
Pages विंडो में दस्तावेज़ के बायीं और दायीं ओर साइडबार होते हैं। उन्हें देखने के लिए निम्नलिखित में से कोई कार्य करें:
टूलबार में दृश्य
 पर क्लिक करें, फिर “पृष्ठ थंबनेल दिखाएँ”, कॉन्टेंट टेबल या “टिप्पणी पेन दिखाएँ” चुनें।दस्तावेज़ में टेक्स्ट, आकृति या चार्ट में से जो कुछ भी चुना गया है, उसके लिए फ़ॉर्मैटिंग नियंत्रण दिखाने हेतु टूलबार में “फ़ॉर्मैट करें”
 पर क्लिक करें।दस्तावेज़ को फ़ॉर्मैट करने के नियंत्रण दिखाने के लिए टूलबार में दस्तावेज़
 पर क्लिक करें—पृष्ठ ओरिएंटेशन और आकार सेट करें, दस्तावेज़ के हाशिये सेट करें तथा हेडरों और फ़ुटर की स्थिति सेट करें।
नोट : यदि दाईं ओर का साइडबार खुला है और आप सक्रिय नियंत्रणों के लिए टूलबार में बटन पर क्लिक करते हैं, तो साइडबार बंद हो जाता है। उदाहरण के लिए, यदि “फ़ॉर्मैट करें” बटन 
 चुना गया है (साइडबार में फ़ॉर्मैट नियंत्रणों के साथ) और आप 
 पर क्लिक करते हैं, तो पूरा साइडबार बंद हो जाता है। 
 पर क्लिक करने से साइडबार खुला रहता है और दस्तावेज़ नियंत्रणों पर स्विच करता है।