आमने-सामने के पृष्ठ

आमने-सामने के पृष्ठों का उपयोग किताब लेआउट के लिए और उस समय किया जाता है जब आप दस्तावेज़ को दोनों ओर से प्रिंट करते हैं और इसे बाइंड करते हैं। आमने-सामने के पृष्ठों के साथ, आप बाइंडिंग के लिए जरूरी जगह शामिल करने के लिए बायें और दायें पृष्ठों पर भिन्न शीर्षलेख व पादलेख के साथ-साथ भिन्न हाशिए रख सकते हैं।

  • आमने-सामने के पृष्ठों का उपयोग करने के लिए किसी दस्तावेज़ को सेट करने हेतु, “अधिक” बटन पर टैप करें, दस्तावेज़ सेटअप पर टैप करें, फिर दस्तावेज़ इंस्पेक्टर बटन पर टैप करें और आमने-सामने के पृष्ठ चालू करें।