Mac के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Numbers का परिचय
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें या बंद करें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट की पृष्ठभूमि बदलें
- Numbers के लिए Touch Bar
- स्प्रेडशीट बनाने के लिए VoiceOver का उपयोग करें
-
- Numbers के साथ iCloud का उपयोग करें
- Excel या टेक्स्ट फ़ाइल इंपोर्ट करें
- Excel या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें
- स्प्रेडशीट फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़ी स्प्रेडशीट को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- स्प्रेडशीट का पिछला संस्करण पुनर्स्थापित करें
- स्प्रेडशीट को स्थानांतरित करें
- स्प्रेडशीट को लॉक करें
- स्प्रेडशीट को पासवर्ड से संरक्षित करें
- कस्टम टेम्पलेट बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Numbers में आकृति ड्रॉ करें
आप अपनी स्वयं की फ़्रीहैंड आकृतियाँ बना सकते हैं।
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर पर क्लिक करें।
कस्टम आकृति का पहला बिंदु बनाने के लिए शीट पर कहीं भी क्लिक करें।
पॉइंटर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाएँ, फिर एक और बिंदु बनाने के लिए क्लिक करें, फिर लागतर बिंदुओं को जोड़ने के लिए क्लिक करते जाएँ।
वक्र खंड बनाने के लिए क्लिक करें, फिर ड्रैग करें, फिर खंड समाप्त करने के लिए फिर से क्लिक करें।
आपके द्वारा हाल ही में बनाए गए खंड को डिलीट करने के लिए, बिंदु का चयन करें, फिर “डिलीट” दबाएँ।
आकृति को पूर्ण करने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
आकृति को बंद करें (पहले और अंतिम बिंदुओं के बीच गहरी रेखा जोड़ें) : पहले बिंदु पर क्लिक करें।
आकृति को खुला रहने दें (अंतिम और पहली रेखा के बीच कोई रेखा नहीं) : Esc (ऐस्केप) कुंजी दबाएँ।
आकृति के बिंदुओं या रेखा कॉन्टूर को संशोधित करने के लिए आकृति चुनकर उसे चुनें, फिर (अपने स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ॉर्मैट” मेनू से) “फ़ॉर्मैट” > “आकृतियाँ और रेखाएँ” > “संपादन योग्य बनाएँ” चुनें।