टेम्पलेट

टेम्पलेट स्प्रेडशीट बनाने के लिए पहले से डिज़ाइन किए गए तत्वों का सेट है—प्लेसहोल्डर टेक्स्ट और छवियाँ, नमूना चार्ट व तालिकाएँ जिन्हें आप संशोधित कर सकते हैं इत्यादि।

आप जब Numbers में स्प्रेडशीट बनाते हैं, तो आप टेम्पलेट चयनकर्ता से टेम्पलेट चुनते हैं। नई स्प्रेडशीट बनाने के बाद आप टेम्पलेट को संशोधित कर सकते हैं लेकिन स्प्रेडशीट बनाना शुरू करने के बाद आप भिन्न टेम्पलेट पर स्विच नहीं कर सकते।

कुछ प्लेसहोल्डर टेक्स्ट लोरेम इप्सम में लिखा होता है, यानी ऐसा मिलाजुला लैटिन टेक्स्ट जो अर्थहीन होता है। जब आप अपना टेक्स्ट जोड़ते हैं, तो वह आपके द्वारा अपने कंप्यूटर या किसी भाषा-विशिष्ट इनपुट डिवाइस के लिए उपयोग की गई भाषा में दिखाई देता है।