कीबोर्ड शॉर्टकट
कीबोर्ड शॉर्टकट अपने कीबोर्ड पर एक साथ दो या अधिक कुंजियाँ दबाकर किसी कार्य को पूरा करने का एक आसान तरीक़ा है। उदाहरण के लिए, प्रिटिंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट कमांड-P है यानी आप कमांड और P कुंजियों को एक साथ दबाते हैं।
स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित मेनू में उपलब्ध कीबोर्ड शॉर्टकट अपने से संबंधित मेनू कमांड के दाईं ओर प्रदर्शित होते हैं।
कीबोर्ड शॉर्टकट और कीबोर्ड शॉर्टकट में प्रयुक्त चिह्नों के बारे में अधिक जानकारी के लिए स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित सहायता > “सहायता” मेनू से कीबोर्ड शॉर्टकट चुनें।