Numbers

Mac पर Numbers में टेक्स्ट और संख्या दर्ज करें
आप कई तरीकों से तालिका में कॉन्टेंट जोड़ सकते हैं। आप सेल में सीधे टाइप कर सकते हैं, अन्य स्थान से कॉन्टेंट को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं या Numbers को ऑटोफ़िल द्वारा आपके लिए पैटर्न पूर्ण करने का अवसर दे सकते हैं। सेल में कॉन्टेंट जोड़ने के बाद आप हमेशा उसे संपादित या साफ़ कर सकते हैं।
नोट : यदि आप तालिका संशोधित नहीं कर पाएँ, तो सुनिश्चित करें कि यह अनलॉक है। तालिका पर क्लिक करें, फिर (अपनी स्क्रीन के शीर्ष भाग पर स्थित “व्यवस्थित करें” मेनू से) “व्यवस्थित करें” > “अनलॉक करें” चुनें।