Mac पर Numbers में टेक्स्ट और संख्या दर्ज करें
आप कई तरीकों से तालिका में कॉन्टेंट जोड़ सकते हैं। आप सेल में सीधे टाइप कर सकते हैं, अन्य स्थान से कॉन्टेंट को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं या Numbers को ऑटोफ़िल द्वारा आपके लिए पैटर्न पूर्ण करने का अवसर दे सकते हैं। सेल में कॉन्टेंट जोड़ने के बाद आप हमेशा उसे संपादित या साफ़ कर सकते हैं।
नोट : यदि आप तालिका संशोधित नहीं कर पाएँ, तो सुनिश्चित करें कि यह अनलॉक है। तालिका पर क्लिक करें, फिर (अपनी स्क्रीन के शीर्ष भाग पर स्थित “व्यवस्थित करें” मेनू से) “व्यवस्थित करें” > “अनलॉक करें” चुनें।
सेल में कॉन्टेंट जोड़ें, संपादित करें या वहाँ से उसे डिलीट करें
ख़ाली सेल में कॉन्टेंट जोड़ें : सेल पर क्लिक करें, फिर टाइप करना शुरू करें।
जैसे-जैसे आप टाइप करते हैं, Numbers स्वतः पूर्ण सुझावों की सूची दिखाता है। इस सूची में शीर्षलेख या पादलेख टेक्स्ट को छोड़कर उस कॉलम में पहले प्रविष्ट किया गया टेक्स्ट शामिल हैं। सूची में स्क्रॉल करने के लिए टैब कुंजी दबाएँ। जब आपका इच्छित सुझाव चयनित होता है, तो सेल में दर्ज करने के लिए "रिटर्न" कुंजी दबाएँ। Numbers प्राथमिकताओं में आप स्वतः पूर्ण सुझावों को बंद या चालू कर सकते हैं।
सेल में अनुच्छेद विराम सम्मिलित करने के लिए ऑप्शन-रिटर्न दबाएँ।
अनुच्छेद को सेल में पेस्ट करें : पेस्ट करने के लिए वांछित अनुच्छेद को कॉपी करें, सेल पर डबल-क्लिक करें, फिर “संपादित करें” > "पेस्ट करें” (फिर स्क्रीन के शीर्ष पर “संपादित करें” मेनू से) चुनें।
कॉन्टेंट संपादित करें : सम्मिलन बिंदु को दर्शाने के लिए सेल पर डबल-क्लिक करें, फिर टाइप करें। सम्मिलन बिंदु को ले जाने के लिए वांछित जगह पर क्लिक करें, फिर टाइप करें।
कॉन्टेंट को प्रतिस्थापित करें : सेल पर क्लिक करें, फिर टाइप करना शुरू करें। मौजूदा कॉन्टेंट अधोलिखित है।
सभी कॉन्टेंट डिलीट करें : सेल पर क्लिक करें, फिर अपने कीबोर्ड पर “डिलीट” दबाएँ।
के लिए विशिष्ट डेटा फ़ॉर्मैट सेट करने का तरीक़ा जानने के लिए Mac पर Numbers में तिथियों, मुद्रा, इत्यादि को फ़ॉर्मैट करें देखें।
आप छवि या अन्य ऑब्जेक्ट भी जोड़ सकते हैं और सेल में लिंक भी सम्मिलित कर सकते हैं।
स्वतः पूर्ण सुझावों को बंद या चालू करें
जैसे-जैसे आप सेल में टाइप करते हैं, Numbers स्वतः पूर्ण सुझावों की सूची दिखा सकता है। इस सूची में शीर्षलेख या पादलेख टेक्स्ट को छोड़कर उस कॉलम में पहले प्रविष्ट किए गए टेक्स्ट शामिल हैं। स्वतः भरण डिफ़ॉल्ट रूप से चालू है, लेकिन इसे किसी भी समय चालू या बंद किया जा सकता है।
(आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित Numbers मेनू से) Numbers > प्राथमिकताएँ चुनें।
प्राथमिकताएँ विंडो के शीर्ष पर “सामान्य” पर क्लिक करें।
“संपादन” सेक्शन में “तालिका सेल को संपादित करते समय सुझाव दिखाएँ” को चयनित या अचयनित करें।
सेल की पंक्ति और कॉलम दिखाएँ
जैसे-जैसे पॉइंटर तालिका के ऊपर ले जाया जाता है, सेल की पंक्ति और कॉलम को अस्थाई रूप से नीले रंग से चिह्नांकित किया जा सकता है। बड़ी तालिका में इससे सेल विशेष की कॉलम और पंक्ति प्राथमिकताओं की पहचान करने में सहायता मिलती है।
सेल पर पॉइंटर ले जाते हुए “विकल्प” कुंजी नीचे दबाएँ रखें।