Mac पर Numbers में ऑब्जेक्ट में बॉर्डर जोड़ें
आप छवि, आकृति, टेक्स्ट बॉक्स या वीडियो के चारों ओर बॉर्डर जोड़ सकते हैं, जैसे कोई तस्वीर फ्रेम या बिंदु वाली रेखा, फिर बॉर्डर की मोटाई, रंग और अन्य विशेषताओं को संशोधित कर सकते हैं। आप एक पृष्ठ के किनारे पर बॉर्डर बनाने के लिए एक आकृति का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट : चार्ट के लिए बॉर्डर जोड़ने या बदलने के लिए चार्ट में बॉर्डर और पृष्ठभूमि जोड़ें देखें। तालिका के लिए बॉर्डर जोड़ने या बदलने के लिए “तालिका ग्रिडलाइन और रंग बदलें” देखें।
ऑब्जेक्ट के चारों ओर बॉर्डर जोड़ें या उसे बदलें
छवि, आकृति, टेक्स्ट बॉक्स, या वीडियो चुनने के लिए उस पर क्लिक करें, याअनेक ऑब्जेक्ट चुनें।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में साइडबार के शीर्ष पर “शैली” टैब पर क्लिक करें।
“बॉर्डर” के आगे स्थित प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें, फिर पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और बॉर्डर का प्रकार (रेखा या तस्वीर फ़्रेम) चुनें।
बॉर्डर की बनावट ऐडजस्ट करने के लिए दिखाई दे रहे नियंत्रणों का उपयोग करें।
शीट के चारों ओर बॉर्डर जोड़ें
शीट के चारों ओर बॉर्डर, जैसे सतत या बिंदु वाली रेखा जोड़ने के लिए सबसे पहले आप शीट में वर्ग आकृति जोड़ें, फिर उस आकृति की विशेषताओं को बदलें, ताकि वह बॉर्डर की तरह कार्य करे। उदाहरण के लिए आप आकृति का आकार बदल देते हैं, उसका भरण नहीं करते हैं (रंग भरण के विपरीत), ताकि वह शीट के अन्य ऑब्जेक्ट को बाधित न करे तथा इसी तरह के कई और कार्य करते हैं।
टूलबार में पर क्लिक करें, फिर मूल श्रेणी से वर्ग या गोलाकार वर्ग चुनें।
आकृति के चारों ओर दिखाई देने वाले सफ़ेद रंग के वर्ग को तब तक ड्रैग करें, जब तक आकृति के बाहरी किनारे आपके वांछित बॉर्डर आकार में नहीं आ जाते हैं।
“फ़ॉर्मैट करें” साइडबार में साइडबार के शीर्ष पर “शैली” टैब पर क्लिक करें।
आकृति से रंग को निकालने के लिए या कोई अलग रंग चुनने के लिए “भरण” के नीचे दिए गए पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “भरण नहीं” पर क्लिक करें या कोई अलग भरण विकल्प चुनें।
“बॉर्डर” के आगे स्थित प्रकटीकरण तीर पर क्लिक करें, फिर पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और बॉर्डर का प्रकार (रेखा या तस्वीर फ़्रेम) चुनें।
पारदर्शिता बदलने के लिए “अपारदर्शिता” स्लाइडर को ड्रैग करें।
बॉर्डर गलती से हिल न जाए, इसके लिए उसे लॉक करने हेतु साइडबार के शीर्ष पर स्थित “व्यवस्थित करें” टैब पर क्लिक करें, फिर “लॉक करें” पर क्लिक करें।