Numbers में शेयर्ड फ़ोल्डर और सहयोग
यदि आप कोई ऐसा फ़ोल्डर शेयर करते हैं जिसमें Numbers स्प्रेडशीट है, जिन्हें इस फ़ोल्डर को देखने की अनुमति है, वे सभी इस फ़ोल्डर के अंदर के स्प्रेडशीट को खोल सकते हैं।
महत्वपूर्ण : शेयर किए गए फ़ोल्डर बनाने, देखने और उनमें सहयोग देने के लिए आपको एक ऐसे डिवाइस की आवश्यकता है जो इन न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताओं को पूरा करता है : macOS 12.3, iOS 15.4, iPadOS 15.4 या बाद का संस्करण।
शेयर किए गए फ़ोल्डर स्प्रेडशीट पर सहयोग करने के लिए ध्यान में रखने लायक कुछ बातें यहाँ दी गई हैं :
यदि आप किसी शेयर किए गए फ़ोल्डर में स्प्रेडशीट पर सहयोग करने के लिए लोगों को आमंत्रित करना चाहते हैं, तो सहभागियों को स्प्रेडशीट में जोड़ने के बजाय आपको पूरे फ़ोल्डर की सेटिंग्ज़ बदलनी होंगी।
यदि आप किसी शेयर न किए गए स्प्रेडशीट को किसी शेयर किए गए फ़ोल्डर में मूव करते हैं, तो ये स्प्रेडशीट उन सभी के साथ शेयर हो जाता है जो भी इस फ़ोल्डर को खोल सकते हैं।
यदि आप किसी शेयर की गई स्प्रेडशीट को किसी शेयर किए गए फ़ोल्डर में मूव करते हैं, तो केवल वे लोग स्प्रेडशीट खोल सकते हैं जो इस फ़ोल्डर को खोल सकते हैं।
आप जिस स्प्रेडशीट पर कार्य कर रहे हैं, यदि वह किसी शेयर किए गए फ़ोल्डर के भीतर है, तो जिस किसी के पास उस स्प्रेडशीट को खोलने की लिंक हो, उसके पास उस पूरे फ़ोल्डर का ऐक्सेस होना चाहिए।
यदि आप पूरे शेयर किए गए फ़ोल्डर की सेटिंग्ज़ को बदले बिना उसके भीतर स्थित किसी एकल स्प्रेडशीट का शेयर किया जाना रोकना चाहते हैं, तो आप उस फ़ाइल को किसी शेयर न किए गए फ़ोल्डर में मूव कर सकते हैं।
यदि आप किसी शेयर किए गए फ़ोल्डर की शेयरिंग बंद करते हैं या उसे डिलीट करते हैं, तो अन्य यूज़र इस फ़ोल्डर में मौजूद फ़ाइलों को नहीं देख पाएँगे।
यदि कोई सहभागी शेयर किए गए फ़ोल्डर को डिलीट करता है, तो यह केवल उस यूज़र के डिवाइस से डिलीट होता है (जब तक कि आप उस फ़ोल्डर के ओनर न हों)।
यदि (संपादित करने की अनुमति वाला) कोई सहभागी किसी शेयर किए गए फ़ोल्डर के भीतर स्थित कोई स्प्रेडशीट डिलीट करता है, तो यह हर किसी के डिवाइस से डिलीट हो जाती है।
नोट : ओनर डिलीट की गई स्प्रेडशीट को iCloud.com पर फिर से प्राप्त कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए iCloud यूज़र गाइड देखें।
फ़ोल्डर शेयर करने के बारे में अधिक जानने के लिए, iPhone यूज़र गाइड देखें।