iPhone के लिए Numbers यूज़र गाइड
- स्वागत है
-
- Numbers का परिचय
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- स्प्रेडशीट बनाएँ
- स्प्रेडशीट खोलें
- ग़लती से संपादन रोकें
- टेम्पलेट वैयक्तिक बनाएँ
- शीट उपयोग करें
- परिवर्तनों को पहले जैसा करें या फिर करें
- अपनी स्प्रेडशीट सहेजें
- स्प्रेडशीट ढूँढें
- स्प्रेडशीट डिलीट करें
- स्प्रेडशीट को प्रिंट करें
- शीट बैकग्राउंड बदलें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- टचस्क्रीन की मूलभूत बातें
- कॉपीराइट
iPhone पर Numbers में वर्ण रिक्ति ऐडजस्ट करें
वर्ण रिक्ति को प्रभावित करने के लिए आप संयुक्ताक्षरों का उपयोग करके एक एकल टाइपोग्राफ़िक वर्ण बना सकते हैं। संयुक्ताक्षर सजावटी तरीक़े से जोड़े गए दो वर्ण होते हैं। यदि आपके द्वारा प्रयुक्त फ़ॉन्ट संयुक्ताक्षरों को समर्थित करता है तो आप उनका उपयोग अपनी स्प्रेडशीट में कर सकते हैं।
चयनित टेक्स्ट के लिए संयुक्ताक्षर चालू या बंद करें
उस टेक्स्ट चुनें जिसे आप बदलना चाहते हैं, या किसी टेक्स्ट बॉक्स के पूरे टेक्स्ट को बदलने के लिए उस टेक्स्ट बॉक्स चुनें।
विशिष्ट टेक्स्ट के लिए : वर्ण रिक्ति केवल उस टेक्स्ट पर लागू होती है।
टेक्स्ट बॉक्स के लिए : आपके द्वारा परिवर्तन लागू किए जाने के बाद आपके द्वारा टाइप किए गए किसी भी टेक्स्ट पर वर्ण रिक्ति लागू होती है।
पर टैप करें, फिर फ़ॉन्ट सेक्शन में पर टैप करें।
यदि आपको टेक्स्ट नियंत्रण दिखाई नहीं देते हैं, तो “टेक्स्ट” या “सेल” पर टैप करें।
“संयुक्ताक्षर” विकल्प पर टैप करें:
डिफ़ॉल्ट: आप जिस फ़ॉन्ट का उपयोग कर रहे हैं, उसके लिए डिफ़ॉल्ट संयुक्ताक्षर सेटिंग्ज़ का उपयोग करता है और संभव है कि उस फ़ॉन्ट के लिए सभी संयुक्ताक्षर उपलब्ध न हों।
कुछ नहीं : फ़ॉन्ट के लिए संयुक्ताक्षरों बिना नियमित रिक्ति का उपयोग करता है।
सभी: फ़ॉन्ट के लिए सभी उपलब्ध संयुक्ताक्षरों का उपयोग करता है।