सम्मिलन बिंदु
सम्मिलन बिंदु टेक्स्ट में एक टिमटिमाती हुई लंबवत रेखा या I-beam है, जो यह दर्शाता है कि आपके द्वारा टाइप किया जाने वाला अगला वर्ण कहाँ पर दिखाई देगा।
सम्मिलन बिंदु को रखने के लिए किसी आकृति, टेक्स्ट बॉक्स या तालिका सेल पर दो बार टैप करें, फिर उस जगह पर टैप करें, जहाँ आप सम्मिलन बिंदु को रखना चाहते हैं।
सम्मिलन बिंदु का स्थान बदलने के लिए उसे ड्रैग करें।