एकाधिक ऑब्जेक्ट को चुनें
ऑब्जेक्ट ऐसी किसी भी वस्तु को कहते हैं, जिसे आप शीट पर रखते हैं जिसमें इमेज (तस्वारें), टेक्स्ट बॉक्स, आकृतियाँ, टेबल और चार्ट शामिल हैं। एकाधिक ऑब्जेक्ट चुनने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
स्क्रीन पर एक ऑब्जेक्ट को टच औऱ होल्ड करें, फिर दूसरी उंगली से अन्य ऑब्जेक्ट को टैप करें। यदि आसानी हो, तो दोनों हाथों का उपयोग करें।
स्क्रीन के ख़ाली क्षेत्र को टच और होल्ड करें, फिर जिन ऑब्जेक्ट को आप चुनना चाहते हैं, उनके आस-पास दिखाई देने वाले बॉक्स को ड्रैग करें।
आप जिन ऑब्जेक्ट को चुनना चाहते हैं, उनमें से किसी एक पर टैप करें, “ऑब्जेक्ट चुनें” पर टैप करें, फिर अन्य ऑब्जेक्ट पर टैप करें या स्क्रीन को टच करके होल्ड करें और जिन ऑब्जेक्ट को आप चुनना चाहते हैं, उनके आस-पास दिखाई देने वाले बॉक्स को ड्रैग करें। शीट पर मौजूद सभी ऑब्जेक्ट को चुनने के लिए “सभी चुनें” पर टैप करें। जब आप चयन पूरा कर लें, तो पूर्ण पर टैप करें।
नोट : यदि आप इनलाइन ऑब्जेक्ट के साथ काम कर रहे हैं, तो आप एक समय पर केवल एक ही ऑब्जेक्ट चुनकर उसे संपादित कर सकते हैं।