Numbers

iPhone पर Numbers में तालिका डेटा क्रमित करें
आप स्तंभ के डेटा को वर्णक्रमानुसार या बढ़ते या घटते मानों के अनुसार क्रमित कर सकते हैं। स्तंभ के अनुसार क्रमित करने पर तालिका की पंक्तियाँ उसी के अनुसार पुनर्गठित हो जाती हैं।
नोट : क्रमित करें विकल्प के उपलब्ध नहीं होने पर संभव है कि आपकी तालिका के सेल का विलय सन्निकट पंक्तियों में हुआ हो। क्रमित करने के लिए आपको आपको सेल का मर्ज हटाना होगा। मर्ज किए गए सेल पर टैप करें, पर टैप करें, फिर “सेल अनमर्ज करें” पर टैप करें।
कॉलम शीर्षलेखों और पादलेखों का टेक्स्ट क्रमित नहीं किया जाता है लेकिन छिपाई गई पंक्तियों और छिपाए गए स्तभों में मान क्रमित किए जाते हैं।