ऑब्जेक्ट

ऑब्जेक्ट ऐसी किसी भी वस्तु को कहते हैं, जिसे आप शीट पर रखते हैं जिसमें छवियाँ (तस्वारें), टेक्स्ट बॉक्स, आकृतियाँ, तालिकाएँ और चार्ट शामिल हैं। शीट में कोई ऑब्जेक्ट जोड़ने के लिए टूलबार में “डालें” बटन पर टैप करें, फिर किसी एक ऑब्जेक्ट बटन पर टैप करें।

ऑब्जेक्ट जोड़ने के बाद, आप उसे शीट पर जहाँ चाहें ड्रैग कर सकते हैं, उसमें कॉन्टेंट जोड़ सकते हैं और उसके स्वरूप को संशोधित कर सकते हैं।

आप कुछ ऑब्जेक्ट (आकृतियों, इमेज, वीडियो, समीकरणों और इमेज गैलरी) को आकृति या टेक्स्ट बॉक्स के भीतर टेक्स्ट के साथ इनलाइन भी रख सकते हैं, ताकि आपके टाइप करते समय वे टेक्स्ट के साथ-साथ चलें।