प्रबंधित Apple ID

किसी भी Apple ID की तरह प्रबंधित Apple ID का उपयोग निजी या शेयर किया गया डिवाइस पर साइन इन करने के लिए होता है। Apple सुविधाओं—जिसमें शामिल हैं iCloud, iTunes U कोर्स और iWork तथा नोट्स के साथ सहयोग—और Apple School Manager या Apple Business Manager को ऐक्सेस करने के लिए भी इनका उपयोग होता है। Apple ID के विपरीत, प्रबंधित Apple ID का स्वामित्व और प्रबंधन आपके स्कूल या ज़िले द्वारा किया जाता है और उन्हें शैक्षणिक संस्थानों की आवश्यकताएँ पूरी करने के लिए बनाया जाता है—जिसमें पासकोड रीसेट करना, संचार सीमित करना और भूमिका आधारित व्यवस्थापन शामिल है।