Mac पर संगीत में प्रतिबंध प्राथमिकता बदलें
अपने Mac पर संगीत ऐप में, iTunes Store, शेयर्ड लाइब्रेरी और कुछ विशेष प्रकार के कॉन्टेंट आदि के ऐक्सेस करने के लिए टीवी प्राथमिकता में प्रतिबंध पेन का उपयोग करें। एकाधिक यूज़र खाता वाले कंप्यूटरों के लिए, आप विशेष यूज़र्स के लिए विभिन्न नियंत्रण सेट करने के बावजूद भी व्यवस्थापक खाते से अप्रतिबंधित एक्सेस की अनुमति दे सकते हैं।
इन प्राथमिकताओं को बदलने के लिए iTunes > प्राथमिकता चुनें, फिर प्रतिबंध पर क्लिक करें।
बदलाव करने से पहले यदि सबसे निचले बाईं ओर का लॉक, लॉक है , तो प्राथमिकता पेन को अनलॉक करने के लिए इस पर क्लिक करें।
नोट : यदि आप पेन अनलॉक करते हैं और विकल्प धुँधले ही रहते हैं, तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्क्रीन टाइम कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंध चालू होते हैं। देखें Mac पर स्क्रीन टाइम में कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंध सेटअप करें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
निष्क्रिय करें | कुछ संगीत फ़ीचर के लिए ऐक्सेस रोकें। | ||||||||||
इनके लिए रेटिंग्स | उस देश या क्षेत्र के लिए रेटिंग सिस्टम चुनें जिस देश में आप हैं। | ||||||||||
प्रतिबंधित करें | कॉन्टेंट के रेटिंग्स और टाइप द्वारा iTunes Store में मौजूद आइटम के लिए एक्सेस प्रतिबंधित करें जब आप आगे के परिवर्तनों को रोकने के लिए लॉक पर क्लिक करते हैं, तो प्रतिबंधित आइटम को प्रीव्यू करने और ख़रीदने के लिए पासवर्ड की ज़रूरत होती है। |