मेनू बार
मेनू बार आपके Mac के स्क्रीन के सबसे ऊपर रन करता है। मेन्यू बार में Apple मेन्यू और Spotlight
शामिल हैं। आप यह कस्टमाइज़ कर सकते हैं कि मेन्यू बार सेटिंग में कौन से स्टेटस मेन्यू दिखाए जाएँ। कंट्रोल सेंटर
और सूचना केंद्र (तिथि और समय पर क्लिक करें) मेन्यू बार में हमेशा उपलब्ध होते हैं।