
Mac पर संदेश में चेक इन सूचना देखें
कोई दोस्त अपने iPhone से आपको चेक इन भेज सकता है, ताकि आपको उस यात्रा की जानकारी हो जिसे वह शुरू करने वाला है और उसके अपनी मंज़िल पर कब पहुँचने की संभावना है। चेक इन अपने iPhone द्वारा की जा रही प्रगति की निगरानी करती है और यदि यह अपेक्षा के अनुरूप नहीं पहुँचता है, तो आप इस आधार पर कि आपके दोस्त ने आपसे शेयर करने के लिए क्या चुना है, iPhone का स्थान, बैटरी प्रतिशत, मोबाइल सिग्नल आदि विवरण देख सकते हैं।
अपने दोस्तों को बताने के लिए कि आप आ गए हैं, iPhone पर चेक इन का इस्तेमाल करें देखें।
नोट : चेक इन सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं और इसके लिए प्रेषक और प्राप्तकर्ता दोनों के लिए iOS 17 या बाद के संस्करण की आवश्यकता होती है; हालाँकि आप macOS 14 या बाद के संस्करण पर चेक इन विवरण की समीक्षा कर सकते हैं।
अपने Mac पर संदेश ऐप
पर जाएँ।
वार्तालाप चुनें।
चेक इन विवरण देखने के लिए, विवरण बटन पर क्लिक करें।
चेक इन की शुरुआत में : आपको टाइमर विवरण दिखाई देता है इसलिए आप जानते हैं कि यात्रा या ऐक्टिविटी किस समय पूरी होनी चाहिए।
चेक इन की समाप्ति पर (समय समाप्त होने के बाद) : आप अपने दोस्त को कॉल कर सकते हैं या उसका स्थान देख सकते हैं। जब आप उनका स्थान देखते हैं, तो आप उनके द्वारा आपसे शेयर की गई अतिरिक्त जानकारी देख सकते हैं।