इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac पर संदेश का उपयोग करके FaceTime ऑडियो कॉल करें
संदेश में, आप उन एक या अधिक लोगों के साथ FaceTime ऑडियो कॉल शुरू कर सकते हैं, जिनके पास ये आवश्यकताएँ पूरा करने वाले Mac, iOS डिवाइस या iPadOS डिवाइस हैं।
नोट : आप Apple ID का उपयोग करते हुए FaceTime में साइन इन करें और सुनिश्चित करें कि FaceTime चालू है।
अपने Mac पर संदेश ऐप में, आप किसके साथ ऑडियो कॉल शुरू करना चाहते हैं, उसे चुनने हेतु निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :
किसी व्यक्ति या समूह के लिए वार्तालाप चुनें।
विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में विडियो बटन पर क्लिक करें।
तुरंत कॉल शुरू करने के लिए FaceTime ऑडियो चुनें।
जब कोई आपको सामूहिक FaceTime कॉल में शामिल करता है, तो आप अनुलेख से कॉल में जुड़ सकते हैं। बस “FaceTime से जुड़ें” संदेश बबल पर क्लिक करें। (सामूहिक FaceTime आवश्यकताएँ देखें।)