iMessage

iMessage एक सुरक्षित मेसैजिंग सर्विस हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने Mac या iOS उपकरण पर संदेश भेजने और प्राप्त करने में कर सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति आपके ईमेल पते या फ़ोन नम्बर पर iMessage के जरिए कोई संदेश भेजता है, आपको वह संदेश उन सभी उपकरणों पर प्राप्त होगा जिन्हें उस ईमेल पते या फ़ोन नम्बर पर भेजे गए संदेशों को पाने के लिए सेट किया जाता है। जब आप किसी iMessage वार्तालाप को देखते हैं, तो आपको किसी Mac या iOS उपकरण से भेजे गए सभी संदेश दिखाई पड़ते हैं, ताकि आपके दोस्त जहाँ कहीं भी हों, आप उनसे बात कर सकें। अधिक जानकारी के लिए, Apple Support आलेखअपने Mac, iPhone, iPad, iPod touch और Apple Watch को कनेक्ट करने के लिए Continuity का उपयोग करें देखें

आपको iMessage का इस्तेमाल करने के लिए एक Apple ID की ज़रूरत होती है। यदि आपने iTunes Store या App Store से खरीदारी की है या आपने iCloud में साइन इन किया है, तो आपकी एक Apple ID होगी। यदि आपके पास कोई Apple ID नहीं है, आप संदेश में एक बना सकते हैं।