टाइपिंग सुझाव

यदि आपके Mac में Touch Bar है, तो Touch Bar ऐसे शब्दों या वाक्यों को दिखा सकता है जिसका इस्तेमाल आप आगे (जिसे टाइपिंग सुझाव कहते हैं) करना चाहेंगे।

  • टाइपिंग सुझाव दिखाएँ : टाइपिंग सुझाव बटन टैप करें।

    दाएँ सिरे पर टाइपिंग सुझाव दिखाने वाले बटन के साथ, Touch Bar।

    यदि आप Touch Bar में टाइपिंग सुझाव बटन नहीं पाते हैं तो, दृश्य > Touch Bar कस्टमाइज़ करें चुनें, फिर “टाइपिंग सुझाव दिखाएँ” चुनें। या Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्ड पर क्लिक करें। (हो सकता है आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े।) दाईं ओर Touch Bar सेटिंग्ज़ पर क्लिक करें, फिर “टाइपिंग सुझाव दिखाएँ” को चालू करें।

  • टाइपिंग सुझावों का इस्तेमाल करें: एक शब्द, वाक्य, या ईमोजी टैप करें। स्पेलिंग के सुधार नीले रंग में दिखाए जाते हैं।

    शब्द और ईमोजी दिखाते टाइपिंग सुझाव और टाइपिंग सुझावों को छिपाने के लिए बाईं ओर स्थित बटन।
  • टाइपिंग सुझाव छिपाएँ : Touch Bar में टाइपिंग सुझाव बटन छिपाएँ टैप करें।