
Mac पर मेल में निजी सर्टिफ़िकेट्स का इस्तेमाल करें
यदि आप अपने Mac पर मेल ऐप में हस्ताक्षरित और एंक्रिप्टेड संदेश भेजना और प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको एक निजी सर्टिफ़िकेट की आवश्यकता पड़ेगी।
चरण 1: कोई सर्टिफ़िकेट हासिल करें
हरेक ईमेल पता के लिए जिसके लिए आप हस्ताक्षरित तथा एंक्रिप्टेड संदेश भेजना और पाना चाहते हैं, किसी सर्टिफ़िकेट अथॉरिटी (CA) से सर्टिफ़िकेट का अनुरोध करना होगा। देखें किसी सर्टिफ़िकेट अथॉरिटी से सर्टिफ़िकेट का अनुरोध करना।
चरण 2: सर्टिफ़िकेट इंपोर्ट करें
कीचेन ऐक्सेस में सर्टिफ़िकेट इंपोर्ट करने के लिए, CA से प्राप्त सर्टिफ़िकेट फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें। अपना सर्टिफ़िकेट इंपोर्ट कर लेने पर, यह कीचेन ऐक्सेस में मेरे सर्टिफ़िकेट श्रेणी में सूचीबद्ध होगा।
सर्टिफ़िकेट फ़ाइल में एक ऐसा फ़ाइल एक्सटेंशन होना चाहिए जो बताए कि इसमें सर्टिफ़िकेट मौजूद हैं—जैसे कि .cer, .crt, .p12, or .p7c—या कीचेन ऐक्सेस इसे इंपोर्ट नहीं कर सकता है।
यदि कीचेन ऐक्सेस सर्टिफ़िकेट इंपोर्ट नहीं कर पाता है, तो Finder में कीचेन ऐक्सेस आइकॉन में फ़ाइल ड्रैग करने का प्रयास करें। यदि यह काम न करता हो, तो CA से संपर्क करें और पूछें कि क्या सर्टिफ़िकेट का समय समाप्त हो चुका है या अमान्य तो नहीं है।
चरण 3: सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल करें
अपना सर्टिफ़िकेट कीचेन ऐक्सेस में खोलें और सुनिश्चित करें कि इसका भरोसा सेटिंग “सिस्टम पूर्वनिर्धारित इस्तेमाल” या “हमेशा भरोसा” के रूप में हो। हस्ताक्षरित तथा एंक्रिप्टेड संदेश भेजने और पाने के लिए अब आप सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट : यदि किसी कारण आपका सर्टिफ़िकेट आपके ईमेल पते से जुड़ा नहीं है, या आप एक अलग ईमेल पते के साथ सर्टिफ़िकेट का उपयोग करना चाहते हैं, तो कीचेन ऐक्सेस में सर्टिफ़िकेट पर कंट्रोल-क्लिक करें, नई पहचान प्राथमिकता चुनें और अनुरोधित जानकारी प्रदान करें।
अन्य Mac पर अपना सर्टिफ़िकेट उपयोग में लाने के लिए, उस Mac पर कीचेन ऐक्सेस में सर्टिफ़िकेट इंपोर्ट करें।