Mac पर अपने Apple खाते के लिए साइन-इन और सुरक्षा सेटिंग्ज़ बदलें
अपने Mac पर, अपने Apple खाते की साइन-इन और सुरक्षा सेटिंग्ज़ बदलने के लिए Apple खाता पासवर्ड और सुरक्षा सेटिंग्ज़ का उपयोग करें।
ये सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार के शीर्ष पर आपके नाम पर क्लिक करें, फिर साइन-इन करें और सुरक्षा पर क्लिक करें।
अगर आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
मेरे लिए “Apple खाता” सेटिंग्ज़ खोलें
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
ईमेल और फ़ोन नंबर | वह ईमेल पता या फ़ोन नंबर देखें जिससे आप Apple खाते में साइन इन करते हैं और संदेश प्राप्त करते हैं। ईमेल या फ़ोन नंबर जोड़ने के लिए, पर क्लिक करें। हटाने के लिए उसे चुनें, फिर पर क्लिक करें। अपना Apple खाता साइन-इन विवरण प्रबंधित करें देखें। | ||||||||||
पासवर्ड | अपने Apple खाते का पासवर्ड बदलें। आपको अपना कंप्यूटर लॉगइन पासवर्ड दर्ज करना पड़ सकता है या सुरक्षा से जुड़े अपने प्रश्नों के उत्तर देने पड़ सकते हैं। दिखाई देने वाले निर्देशों के अनुसार नया Apple खाता पासवर्ड दर्ज करें और उसे सत्यापित करें। | ||||||||||
सुरक्षा प्रश्न बदलें | अपने सुरक्षा प्रश्न अपडेट करने के लिए क्लिक करें। यह विकल्प केवल तभी दिखाई देता है जब आप टू-फ़ैक्टर प्रमाणन का उपयोग नहीं कर रहे हों। | ||||||||||
पता जोड़ें | यदि आप अपना पासवर्ड या सुरक्षा प्रश्न भूल गए हैं, तो उन्हें रीसेट करने के लिए ईमेल पता जोड़ने के लिए क्लिक करें। यह विकल्प केवल तभी दिखाई देता है जब आप टू-फ़ैक्टर प्रमाणन का उपयोग नहीं कर रहे हों। | ||||||||||
टू-फ़ैक्टर प्रमाणन | पुष्टि करें कि टू-फ़ैक्टर प्रमाणन चालू है या नहीं। (यह अधिकांश Mac कंप्यूटर के लिए ऑटोमैटिकली चालू होता है।)
| ||||||||||
खाता रिकवरी | अपने परिचित और विश्वसनीय अधिकतम पाँच लोगों को चुनें जो खाता रिकवरी संपर्क बन सकें। यदि आप कभी अपने खाते से लॉक आउट हो जाते हैं, तो रिकवरी संपर्क ऐसा व्यक्ति होता है जो आपके खाता और डेटा का ऐक्सेस पाने में सक्षम हुए बिना आपकी पहचान सत्यापित कर सकता है और आपको ऐक्सेस फिर से प्राप्त करने में मदद कर सकता है। रिकवरी संपर्क सेटअप करने के लिए “खाता रिकवरी” पर क्लिक करें, पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। Apple सहायता आलेख खाता रिकवरी संपर्क सेटअप करें देखें। अपने खाते की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रिकवरी की भी सेटअप कर सकते हैं। रिकवरी-की के आगे “प्रबंधित करें” पर क्लिक करें, चालू करें पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। Apple सहायता आलेख अपने Apple खाते के लिए रिकवरी-की सेटअप करें देखें। यह विकल्प केवल तभी दिखाई देता है जब आप टू-फ़ैक्टर प्रमाणन का उपयोग कर रहे हों। | ||||||||||
वारिस | ऐसे लोगों को निर्दिष्ट करें जो आपकी मृत्यु होने की स्थिति में आपके Apple खाते के डेटा का ऐक्सेस कर सकें। आपका वारिस आपका चुना हुआ कोई भी व्यक्ति हो सकता है—उनके पास Apple खाता या Apple डिवाइस होना आवश्यक नहीं है। वारिस निर्दिष्ट करने के लिए, वारिस संपर्क करें पर क्लिक करें, जोड़ें पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। Apple सहायता आलेख अपने Apple खाते के लिए वारिस कैसे जोड़ें देखें। यह विकल्प केवल तभी दिखाई देता है जब आप टू-फ़ैक्टर प्रमाणन का उपयोग कर रहे हों। | ||||||||||
ऑटोमैटिक सत्यापन | iCloud को ऑटोमैटिकली और गोपनीय रूप से आपका डिवाइस और खाता सत्यापित करने की अनुमति देकर ऐप्स में और वेब पर CAPTCHA को बायपास करें। |