समूह

समूह एकाधिक प्रयोगकर्ताओं को समान अधिकार रखने की अनुमति देता है। उदाहरण के लिए, समूह के सभी सदस्यों को पहुँच देने के लिए, आप किसी फ़ोल्डर या फ़ाइल के लिए समूह हेतु विशेष पहुँच अधिकार दे सकते हैं। आप अपने सभी साझा फ़ोल्डर के लिए, समूह हेतु विशेष पहुँच अधिकार भी निर्धारित कर सकते हैं।

आप साझाकरण प्राथमिकताओं के फ़ाइल साझाकरण खंड में पहुँच अनुमतियाँ सेट करके अपने साझा फ़ोल्डर तक समूह की पहुँच को नियंत्रित करते हैं।