NVRAM या PRAM

आपके Mac के प्रकार के आधार पर, आपके कंप्यूटर की मेमोरी की कम मात्रा, जिसे गैर-वाष्पशील रैंडम-एक्सेस मेमोरी (NVRAM) या पैरामीटर रैंडम-एक्सेस मेमोरी (PRAM), कहा जाता है। NVRAM और PRAM एक ऐसे स्थान पर कुछ सेटिंग्ज़ को स्टोर करती हैं, जिस तक macOS तुरंत पहुँच प्राप्त कर सकता है। स्टोर की गई सेटिंग्ज़ आपके Mac के प्रकार और इससे कनेक्टेड डिवाइस के प्रकार पर आधारित होती हैं और इसमें निर्दिष्ट स्टार्टअप डिस्क, डिस्प्ले रिज़ोल्यूशन या स्पीकर वॉल्यूम को शामिल कर सकती हैं।