iCloud नोट्स

आप नोट्स को iCloud में स्टोर कर सकते हैं ताकि आप उन्हें अपने सभी उपकरणों और साथ ही iCloud.com पर देख सकें और संपादित कर सकें। iCloud में स्टोर किए गए नोट्स, नोट्स ऐप के साइडबार में iCloud के नीचे दिखाई देते हैं। यदि साइडबार में iCloud दिखाई नहीं देता है तो आपको iCloud में साइन इन करना होगा और iCloud प्राथमिकताओं में नोट्स सुविधा को चालू करना होगा।

  • Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकताएँ चुनें, iCloud पर क्लिक करें, फिर नोट्स को चालू करने के लिए उसके चेकबॉक्स का चयन करें।

यदि आपको नोट्स ऐप के साइड में अपने iCloud खाते के आगे अपग्रेड करें बटन दिखाई देता है, तो आपने अभी तक नोट्स को अपडेट नहीं किया है। इसका अर्थ है कि जब तक आप अपग्रेड नहीं करते, आप अनुच्छेद शैलियाँ या जाँच सूचियाँ लागू नहीं कर पाएँगे, “संलग्नक ब्राउज़र” या “हालिया डिलीट हुआ” फ़ोल्डर (हटाए गए आइटम के अस्थाई संग्रहण के लिए) उपयोग नहीं कर पाएँगे, अपने नोट्स लॉक नहीं कर पाएँगे या लोगों को नोट्स में नहीं जोड़ पाएँगे आदि।

यदि आप अपने नोट्स को अपग्रेड करते हैं तो आप उन्हें OS X 10.11 या इसके बाद के संस्करण या iOS 9 या इसके बाद के संस्करण वाले उपकरण पर देख और संपादित कर सकते हैं जिस पर समान iCloud खाते से साइन इन किया गया है। OS X या iOS के पुराने संस्करण वाले उपकरणों पर आप अपग्रेड किए हुए नोट्स तक नहीं पहुँच पाएँगे। इसके अलावा, आपके द्वारा उन उपकरणों पर बनाए गए या संपादित किए गए कोई भी नोट्स अपग्रेड किए गए नोट्स वाले डिवाइस पर दिखाई नहीं देंगे।

आपके द्वारा अपग्रेड करने पर आपके नोट्स में अधिकतर स्वरूपण पहले जैसे ही रहते हैं। हालांकि HTML स्वरूपण (ऐसे नोट्स, जिन्हें आपने किसी वेबसाइट से कॉपी और पेस्ट करके बनाया है) वाले नोट्स भिन्न दिखाई दे सकते हैं।