Finder साइडबार

Finder विंडो में बाएँ किनारे पर एक साइडबार होता है जो आपके द्वारा अक्सर उपयोग किए जाने वाले आइटम का तेज़ी से ऐक्सेस देता है।

यदि आपको साइडबार नहीं दिखाई देता है, तो कंट्रोल-कमांड-S दबाएँ।

साइडबार चार सेक्शन में विभाजित होता है : पसंदीदा, iCloud, स्थान और टैग। यदि आपको किसी सेक्शन में कोई आइटम दिखाई नहीं देता है, तो हो सकता है कि वे छिपे हुए हों—किसी भी छिपे हुए आइटम को दिखाने के लिए सेक्शन की दाईं ओर ऐरो पर क्लिक करें।

साइडबार को कस्टमाइज़ करने के लिए, Dock में Finder आइकॉन न पर क्लिक करें, Finder > सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार पर क्लिक करें, फिर वे आइटम चुनें, जिन्हें आप हर एक सेक्शन में देखना चाहते हैं।