iPad पर Logic Remote के साथ चैनल स्ट्रिप सेटिंग्ज़ चुनें
लाइब्रेरी में नई चैनल स्ट्रिप सेटिंग चुनकर आप चुनी गई चैनल स्ट्रिप के लिए इंस्ट्रूमेंट, प्रभावों और अन्य मानदंडों को तेज़ी से बदल सकते हैं। दिखाया गया कॉन्टेंट चैनल स्ट्रिप लाइब्रेरी के कॉन्टेंट को MainStage में मिरर करता है।
लाइब्रेरी खोलें
नियंत्रण बार में मौजूद लाइब्रेरी बटन पर टैप करें।
जब तक आप Smart Controls और [स्पर्श इंस्ट्रूमेंट] दृश्य में नहीं होते हैं, तब तक लाइब्रेरी फ़ुल स्क्रीन दृश्य में खुलती है। इस स्थिति में लाइब्रेरी स्क्रीन के केवल ऊपरी भाग में खुलती है, जो आपको चैनल स्ट्रिप सेटिंग्ज़ को ब्राउज़ करते समय स्पर्श इंस्ट्रूमेंट चलाने देती है।
चैनल स्ट्रिप सेटिंग चुनें
श्रेणी पर टैप करें, फिर चैनल स्ट्रिप सेटिंग पर टैप करें।
चैनल स्ट्रिप सेटिंग की खोज करें
चैनल स्ट्रिप लाइब्रेरी के शीर्ष पर मौजूद खोज फ़ील्ड पर टैप करें।
अपने वांछित नाम की खोज करने के लिए वह नाम दर्ज करें, फिर “खोज़ें” पर टैप करें।
मेल खाने वाली चैनल स्ट्रिप सेटिंग्ज़ परिणाम सूची में दिखाई देती हैं।