Mac के लिए Keynote यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
-
- प्रस्तुतीकरण भेजें
- सहयोग का परिचय
- अन्य लोगों को सहयोग के लिए आमंत्रित करें
- साझा किए गए प्रस्तुतीकरण पर सहयोग करें
- साझा किए गए प्रस्तुतीकरण की सेटिंग्ज़ बदलें
- प्रस्तुतीकरण का साझाकरण रोकें
- शेयर्ड फ़ोल्डर और सहयोग
- सहयोग करने के लिए Box का उपयोग करें
- ऐनिमेटेड GIF बनाएँ
- किसी ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण को पोस्ट करें
-
- Keynote के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- PowerPoint या किसी दूसरे फ़ाइल प्रारूप में निर्यात करें
- प्रस्तुतीकरण फ़ाइल आकार घटाएँ
- बड़े प्रस्तुतीकरण को पैकेज फ़ाइल के रूप में सहेजें
- प्रस्तुतीकरण का कोई पूर्व संस्करण पुनर्स्थापित करें
- प्रस्तुतीकरण को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव करें
- प्रस्तुतीकरण डिलीट करें
- प्रस्तुतीकरण को पासवर्ड से संरक्षित करें
- प्रस्तुतीकरण को लॉक करें
- कस्टम थीम बनाएँ और प्रबंधित करें
- कॉपीराइट
Mac पर Keynote प्रस्तुतीकरण सहेजें और उसे नाम दें
जब आप पहली बार कोई प्रस्तुति सहेजते हैं, तो आप उसे एक नाम देते हैं और उसे सहेजने का स्थान चुनते हैं—उदाहरण के लिए, अपने डेस्कटॉप पर या किसी फ़ोल्डर में। इसके बाद Keynote आपके काम करने के दौरान आपकी प्रस्तुति को ऑटोमैटिकली सहेजता है। आप किसी भी समय प्रस्तुति का नाम बदल सकते हैं या अलग नाम से उसकी नक़ल बना सकते हैं।
नई प्रस्तुति सहेजें और उसे नाम दें
प्रस्तुति विंडो में कहीं पर भी क्लिक करके उसे सक्रिय करें, फिर (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ाइल” मेनू से) “फ़ाइल” > “सहेजें” चुनें।
“इस रूप में सहेजें” फ़ील्ड में नाम दर्ज करें, फिर एक या अधिक टैग डालें (वैकल्पिक)।
“कहाँ” पॉपअप मेनू पर क्लिक करें और स्थान चुनें।
यदि आप iCloud Drive के साथ सेटअप किए गए अपने सभी डिवाइस पर प्रस्तुतीकरण को प्रदर्शित करना चाहते हैं, तो प्रस्तुतीकरण को iCloud Drive के Keynote फ़ोल्डर में सहेजें। (इस विकल्प को देखने के लिए iCloud Drive आपके Mac पर सेट होना चाहिए।)
प्रस्तुतीकरण के लिए नया फ़ोल्डर बनाने हेतु “कहाँ” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और “अन्य” चुनें, फिर डायलॉग में सबसे नीचे “नया फ़ोल्डर” पर क्लिक करें। फ़ोल्डर के लिए नाम दर्ज करें, फिर “बनाएँ” क्लिक करें।
“सहेजें” पर क्लिक करें।
प्रस्तुति का नाम बदलें
Keynote विंडो के शीर्ष पर प्रस्तुति के नाम पर क्लिक करें, फिर एक नया नाम टाइप करें।
डायलॉग को निरस्त करने के लिए उसके बाहर कहीं भी क्लिक करें।
प्रस्तुति की एक कॉपी सहेजें
प्रस्तुति खोलकर अपने कीबोर्ड पर “विकल्प” की को दबाए रखें और (अपनी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित “फ़ाइल” मेनू से) “फ़ाइल” > “इस रूप में सहेजें” चुनें।
कॉपी के लिए एक नाम टाइप करें, फिर “रिटर्न” दबाएँ।
कॉपी को उसी स्थान पर सहेजा जाता है जहाँ पर मूल कॉपी सहेजी गई थी। आप कॉपी को सहेजने का स्थान बदल सकते हैं या किसी व्यक्ति को कॉपी भेज सकते हैं।
प्रस्तुति की कॉपी को किसी अन्य फ़ॉर्मैट (उदाहरण के लिए, Microsoft PowerPoint, PDF या Keynote ’09) में सहेजने के लिए आप उस फ़ॉर्मैट में प्रस्तुति की एक कॉपी बनाते हैं। इसका तरीक़ा जानने के लिए Mac पर Keynote में PowerPoint या किसी दूसरे फ़ाइल फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करें देखें।