Mac पर Keynote प्रस्तुतीकरणों के लिए फ़िल्म और इमेज फ़ॉर्मैट सेट करें
डिफ़ॉल्ट रूप से, Keynote HEVC फ़िल्मों को H.264 में बदल देता है ताकि उन्हें पुराने Mac और पुराने iOS डिवाइस पर देखा जा सके। इमेज को उनके मूल फ़ॉर्मैट में रखा जाता है, फिर चाहे वह फ़ॉर्मैट iPhone और iPad पर देखा जा सकता हो अथवा नहीं। यदि आप High Efficiency Video Encoding (HEVC) का उपयोग करके फ़ॉर्मैट की गईं फ़िल्मों का इस्तेमाल करना चाहते हैं या सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इमेज और फ़िल्मों को किसी भी डिवाइस पर देखा जा सकता है, तो आप इन सेटिंग्ज़ को बदल सकते हैं।
वीडियो और इमेज फ़ॉर्मैट को ऑप्टिमाइज़ करें
मानक वीडियो कंप्रेशन, H.264 अधिकांश iOS डिवाइस, iPadOS डिवाइस और Mac कंप्यूटर पर चलता है। हो सकता है कि HEVC फ़ॉर्मैट वाले वीडियो macOS और iOS के पुराने संस्करणों वाले कंप्यूटर और डिवाइस पर काम न करें।
(आपकी स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित Keynote मेनू से) Keynote > प्राथमिकता चुनें, फिर प्राथमिकता विंडो के शीर्ष पर स्थित “सामान्य” पर क्लिक करें।
“मीडियो जोड़ना” सेक्शन में अपने वांछित परिणामों के लिए विकल्पों का संयोजन चुनें :
सभी फ़िल्मों और इमेज को अपने मूल फ़ॉर्मैट में बनाए रखें : “iPhone और iPad के लिए फ़िल्मों और इमेज को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स और “पुराने डिवाइस के लिए फ़िल्मों को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स, दोनों का चयन हटाएँ। हो सकता है कि फ़िल्में और इमेज सभी डिवाइस पर या macOS और iOS के सभी संस्करणों पर प्रदर्शित न हों।
HEVC फ़िल्मों और असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्मों को H.264 में बदलें और असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली इमेज को एक संगत फ़ॉर्मैट में बदलें : “iPhone और iPad के लिए फ़िल्मों और इमेज को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स चुनें और “पुराने डिवाइस के लिए फ़िल्मों को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स, दोनों का चयन हटाएँ। HEVC फ़िल्मों और असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्मों को H.264 में बदल दिया जाता है और असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली इमेज को एक संगत फ़ॉर्मैट (उदाहरण के लिए, JPEG) में बदल दिया जाता है, और उन्हें macOS, iOS और iPadOS के सभी डिवाइस और संस्करणों पर प्रदर्शित किया जा सकता है।
HEVC फ़िल्मों को H.264 में बदलें, लेकिन अन्य फ़िल्मों और इमेज को उनके मूल फ़ॉर्मैट में बनाए रखें : “iPhone और iPad के लिए फ़िल्मों और इमेज को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स का चयन हटाएँ और “पुराने डिवाइस के लिए फ़िल्मों को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स चुनें। H.264 फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्में macOS, iOS और iPadOS के सभी डिवाइस और संस्करणों पर चलती हैं, लेकिन हो सकता है कि असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्में और इमेज सभी डिवाइस पर प्रदर्शित न हों।
HEVC और H.264 वाली फ़िल्मों को उनके मूल फ़ॉर्मैट में बनाए रखें, लेकिन असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्मों और इमेज को बदलें : “iPhone और iPad के लिए फ़िल्मों और इमेज को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स का चयन हटाएँ और “पुराने डिवाइस के लिए फ़िल्मों को ऑप्टिमाइज़ करें” चेकबॉक्स चुनें। आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर द्वारा HEVC एंकोडिंग का समर्थन किया जाने तक असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली फ़िल्मों को H.264 में बदल दिया जाता है, अन्यथा उन्हें HEVC में बदल दिया जाता है। असमर्थित फ़ॉर्मैट वाली इमेज को एक संगत फ़ॉर्मैट (उदाहरण के लिए, JPEG) में बदल दिया जाता है।
ये सेटिंग्ज़ केवल अब से जोड़ी गई फ़िल्मों और इमेज पर लागू होती हैं और आपकी प्रस्तुति में किसी भी मौजूदा फ़िल्मों और इमेज पर लागू नहीं होती हैं।
नोट : macOS Catalina 10.15 से पुराने macOS संस्करण HEVC फ़िल्मों में पारदर्शिता को समर्थित नहीं करते, तो यदि आपकी HEVC फ़िल्म में पारदर्शिता है (उदाहरण के लिए, बैकग्राउंड में), फ़िल्म में जो भी एंकोड किया गया है (उदाहरण के लिए, काला) वह दिखाया जाता है।