साइडबार

साइडबार Keynote विंडो के दाईं ओर स्थित हिस्सा होता है, जो “फ़ॉर्मैट करें”, “एनिमेट करें” या “दस्तावेज़ इंस्पेक्टर” दिखाता है।

  • फ़ॉर्मैट इंस्पेक्टर : प्रेज़ेंटेशन में टेक्स्ट, आकृति या इमेज में से जो कुछ भी चुना गया है, उसके लिए फ़ॉर्मैटिंग नियंत्रण प्रदर्शित करने हेतु “फ़ॉर्मैट करें” बटन पर क्लिक करें। अधिक नियंत्रण देखने के लिए साइडबार के शीर्ष पर टैब पर क्लिक करें।

  • इंस्पेक्टर को एनिमेट करें : स्लाइड के एनिमेटिंग ऑब्जेक्ट के नियंत्रण दिखाने तथा स्लाइड के बीच ट्रांज़िशन सेट करने के लिए “एनिमेट करें रेडियो” बटन पर क्लिक करें।

  • दस्तावेज़ इंस्पेक्टर : टूलबार के “दस्तावेज़ रेडियो” बटन पर क्लिक करके उन परिवर्तनशील एलीमेंट के नियंत्रण प्रदर्शित करें, जो आपकी पूरी प्रस्तुति को प्रभावित करते हैं, जैसे थीम और साउंडट्रैक।

यदि कोई साइडबार खुला है और आप टूलबार में उसके आइकॉन पर क्लिक करते हैं, तो साइडबार बंद हो जाता है।