ऑब्जेक्ट सूची
ऑब्जेक्ट सूची Keynote विंडो के बाईं ओर स्थित एक साइडबार है, जिसमें चुनी गई स्लाइड के ऑब्जेक्ट उसी क्रम में सूचीबद्ध रहते हैं, जिस क्रम में स्लाइड पर उनकी परत बनाई गई है (इसे स्टैक कहा जाता है)। आप एक बार एक से अधिक स्लाइड के ऑब्जेक्ट दिखाने के लिए कई स्लाइड को चुन सकते हैं, फिर सूची के ऑब्जेक्ट चुन सकते हैं, उन्हें लॉक कर सकते हैं या मूव कर सकते हैं।
ऑब्जेक्ट सूची विशेष रूप से किसी ऐसे ऑब्जेक्ट चुनने के लिए उपयोगी होती है, जिसका अन्यथा चुनना कठिन होता, क्योंकि वह दूसरी ऑब्जेक्ट की परत के नीचे है या किसी नेस्टेड समूह में है।
ऑब्जेक्ट सूची खोलने के लिए, टूलबार के बाईं ओर पर क्लिक करें, फिर “ऑब्जेक्ट सूची दिखाएँ” चुनें। ऑब्जेक्ट सूची प्रदर्शित हो सके, इसके लिए आवश्यक है कि Keynote “केवल स्लाइड करें” दृश्य या “नेविगेटर” दृश्य में हो।