आउटलाइन दृश्य

ब्राह्यरेखा दृश्य, बाएं साइडबार में आपकी स्लाइड (स्लाइड शीर्षक और बुलेट-पॉइंट टेक्स्ट) के कॉन्टेंट की टेक्स्ट ब्राह्यरेखा दिखाता है, साथ ही दाईं ओर चयनित स्लाइड का पूर्ण दृश्य दिखाता है। आप साइडबार में टेक्स्ट को सीधे जोड़कर संपादित कर सकते हैं, जो कि रिच-टेक्स्ट प्रस्तुतीकरण बनाने या नए प्रस्तुतीकरण का शुरुआती ड्राफ़्ट बनाने के लिए उपयोगी है।

टूलबार में “दृश्य” मेनू बटन पर क्लिक करें और फिर आउटलाइन चुनें।

आउटलाइन दृश्य जो बाएँ साइडबार में प्रस्तुतीकरण की आउटलाइन को, मध्य में चुनी हुई स्लाइड को और स्क्रीन के दाईं ओर फ़ॉर्मैट साइडबार को प्रदर्शित करता है।