iPhone के लिए Keynote यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
- Keynote 14.2 में नया क्या है
-
- Keynote का परिचय
- इमेज, चार्ट और अन्य ऑब्जेक्ट का परिचय
- प्रस्तुतीकरण बनाएँ
- अपने प्रस्तुतीकरण में नैविगेट करने का तरीक़ा चुनें
- प्रस्तुति खोलें
- प्रस्तुतीकरण सहेजें और उसे नाम दें
- प्रस्तुति ढूँढें
- प्रस्तुति प्रिंट करें
- ऐप्स के बीच टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट कॉपी करें
- मूलभूत टचस्क्रीन जेस्चर
- VoiceOver का उपयोग करके प्रस्तुतीकरण बनाएँ
-
- प्रस्तुतीकरण भेजें
- सहयोग का परिचय
- अन्य लोगों को सहयोग के लिए आमंत्रित करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण पर सहयोग करें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण में नवीनतम ऐक्टिविटी देखें
- शेयर किए गए प्रस्तुतीकरण की सेटिंग्ज़ बदलें
- प्रस्तुतीकरण की शेयरिंग रोकें
- शेयर्ड फ़ोल्डर और सहयोग
- सहयोग करने के लिए Box का उपयोग करें
- ऐनिमेटेड GIF बनाएँ
- किसी ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण को पोस्ट करें
- कॉपीराइट
iPhone पर Keynote का परिचय
आप मज़ेदार ऐनिमेशन, रोचक ट्रांज़िशन और विशेषज्ञों की ख़ूबियों वाला सुंदर और आकर्षक प्रस्तुतीकरण बनाने के लिए Keynote का उपयोग कर सकते हैं।
Keynote प्रस्तुतीकरण बनाने के लिए आप हमेशा किसी थीम के साथ शुरुआत करते हैं, फिर उसे अपनी पसंद के अनुसार संशोधित करते हैं। थीम में स्लाइड में प्लेसहोल्डर इमेज और शीर्षक और मुख्य भाग कॉन्टेंट के समान टेक्स्ट शैली शामिल होती है।
अपनी प्रस्तुति बनाने के लिए, आप प्लेसहोल्डर कॉन्टेंट को अपने कॉन्टेंट से बदल सकते हैं या उन प्लेसहोल्डर को डिलीट करते हैं, जिनकी आवश्यकता आपको नहीं है। आप अन्य ऑब्जेक्ट—जैसे आकृतियाँ, तस्वीरों और चार्ट—को भी किसी स्लाइड में जोड़ सकते हैं।
कोई ऑब्जेक्ट (कोई इमेज, आकृति, चार्ट, टेबल या सेल) चुनने के बाद , पर टैप करें, तब आपके द्वारा चुने गए ऑब्जेक्ट के प्रकार के फ़ॉर्मैटिंग नियंत्रण दिखेंगे।
आप चुने गए टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट पर नई शैली लागू करके उसका रूप तेज़ी से बदल सकते हैं। ऑब्जेक्ट का रूप बदलने के लिए किसी भी वैकल्पिक शैली पर टैप करें या ऑब्जेक्ट का स्वरूप अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ करने के लिए शैली विकल्पों का उपयोग करें।
यह गाइड आपको अपने iPhone पर Keynote 14.2 का उपयोग शुरू करने में मदद करती है। (यह देखने के लिए कि आपके पास Keynote का कौन-सा संस्करण है, सेटिंग्ज़ > ऐप्स Keynote पर जाएँ।)
Keynote यूज़र गाइड को एक्सप्लोर करने के लिए नीचे दिए गए “इसे भी देखें” लिंक में से किसी एक लिंक पर टैप करें, पृष्ठ के शीर्ष पर स्थित कॉन्टेंट टेबल पर टैप करें या खोज फ़ील्ड में शब्द या वाक्यांश दर्ज करें।
iPhone पर Keynote 14.2 के लिए iOS 17 या बाद का संस्करण आवश्यक है। App store में Keynote उपलब्ध है और उसे डाउनलोड करने के लिए Apple खाता आवश्यक है। फ़ीचर परिवर्तन के अधीन हैं और हो सकता है कुछ फ़ीचर के लिए इंटरनेट ऐक्सेस आवश्यक हो। अतिरिक्त शुल्क और नियम लागू हो सकते हैं।