iPhone के लिए Keynote यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
-
- प्रस्तुतीकरण भेजें
- सहयोग का परिचय
- अन्य लोगों को सहयोग के लिए आमंत्रित करें
- साझा किए गए प्रस्तुतीकरण पर सहयोग करें
- साझा किए गए प्रस्तुतीकरण की सेटिंग्ज़ बदलें
- प्रस्तुतीकरण का साझाकरण रोकें
- शेयर किए गए फ़ोल्डर और सहयोग
- सहयोग करने के लिए Box का उपयोग करें
- ऐनिमेटेड GIF बनाएँ
- किसी ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण को पोस्ट करें
-
- Keynote के साथ iCloud Drive का उपयोग करें
- PowerPoint या किसी दूसरे फ़ाइल प्रारूप में निर्यात करें
- प्रस्तुतीकरण का कोई पूर्व संस्करण पुनर्स्थापित करें
- प्रस्तुतीकरण को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाएँ
- प्रस्तुतीकरण डिलीट करें
- प्रस्तुतीकरण को पासवर्ड से संरक्षित करें
- Keynote थीम बनाएँ और प्रबंधित करें
- Copyright
iPhone पर Keynote में तालिकाएँ, सेल, पंक्तियाँ और कॉलम चुनें
तालिकाएँ, सेल, पंक्तियाँ और कॉलम संपादित और फिर से व्यवस्थित करने के लिए, आपको पहले उन्हें चुनना होगा।
तालिका चुनें
कभी-कभी आपको किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने के लिए तालिका पर बस टैप करने के बजाय उसे चयनित करना होगा। चयनित करने से यह सुनिश्चित होता है कि तालिका आगे के चरणों के लिए सही स्थिति में है।
पहले यह सुनिश्चित करने के लिए तालिका के बाहर टैप करें कि वह अचयनित हो गई है, फिर तालिका को चुनने के लिए उस पर टैप करें।
सेलों का चयन करें
सेल चुनें : तालिका पर टैप करें, फिर एक बार सेल पर टैप करें।
सेल की रेंज का चयन करें : तालिका पर टैप करें, एक बार सेल पर टैप करें, फिर नीले रंग के डॉट को ड्रैग करके वांछित सेल का अपना दायरा चुनें।
यदि आपको नीले डॉट दिखाई नहीं देते हैं, तो कीबोर्ड बंद करने के लिए पर टैप करें, इसके बाद रेंज चुनने का फिर से कोशिश करें।
सहायक सेवाएँ नुस्ख़ा : VoiceOver के उपयोग से एकाधिक सेल का आयताकार चयन बनाने के लिए कोई भी सेल हैंडल चुनें। डबल-टैप और होल्ड करें, फिर चयन बदलने के लिए ऊपर, नीचे, बाएँ या दाएँ ड्रैग करें। आपके द्वारा हैंडल की ड्रैगिंग रोकने पर VoiceOver सेल चयन बताता है।
कॉन्टेंट जोड़ने या संपादित करने के लिए कोई सेल चुनें : सेल को डबल टैप करें।
पंक्तियाँ और कॉलम चुनें
तालिका पर टैप करें।
कॉलम के ऊपर अक्षर और पंक्तियों के बाईं ओर संख्याएँ दिखाई देती हैं।
निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
एकल पंक्ति या स्तंभ का चयन करें : पंक्ति या स्तंभ का की संख्या या अक्षर पर टैप करें।
एकाधिक पंक्ति या स्तंभों का चयन करें : पंक्ति या स्तंभ की संख्या या अक्षर पर टैप करें, फिर वांछित पंक्तियों और स्तंभों को शामिल करने के नीले डॉट को ड्रैग करें।