प्रस्तुति प्रबंधक

प्रस्तुति प्रबंधक वह जगह होती है, जहाँ पर आप अपनी प्रस्तुति को बनाते, खोलते और प्रबंधित करते हैं; जब आप Keynote खोलते हैं और कोई प्रस्तुतीकरण खुला नहीं होता है, और जब आप फ़ाइल ऐप खोलते हैं तो आपको यही दिखाई देता है।

प्रस्तुति प्रबंधक।

प्रस्तुतीकरण के खुले होने पर प्रस्तुति प्रबंधक पर जाने के लिए, Keynote के सबसे ऊपरी बाएँ कोने में प्रस्तुतीकरण या वापस जाएँ बटन पर टैप करें।