टेक्स्ट चुनें

यदि टेक्स्ट किसी टेबल सेल में है, तो टेक्स्ट को चुनने से पहले आपको सेल पर क्लिक करना होगा।

  • शब्द चुनें : इस पर डबल-टैप करें।

  • अनुच्छेद चुनें : अनुच्छेद पर ट्रिपल-क्लिक करें।

  • टेक्स्ट की रेंज चुनें : शब्द पर डबल-टैप करें, फिर कम या ज़्यादा टेक्स्ट शामिल करने के लिए ग्रैब बिंदुओं को मूव करें।

    चुने गए शब्द के किसी भी सिरे पर बिंदुओं को ग्रैब करें।