iPad पर Keynote में स्लाइड की पृष्ठभूमि बदलें
आप प्रस्तुतीकरण में एकल स्लाइड का पृष्ठभूमि रंग या इमेज बदल सकते हैं।
स्लाइड नेविगेटर में स्लाइड चुनने के लिए उस पर क्लिक करें या एकाधिक स्लाइड चुनें।
यदि आपको स्लाइड नेविगेटर दिखाई नहीं देता है, तो ज़ूम आउट करने के लिए पिंच करें।
पर टैप करें, फिर “पृष्ठभूमि” पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक चुनें :
थीम के साथ मिलान करने हेतु डिज़ाइन किया गया रंग या ग्रेडिएंट : ‘प्रीसेट करें’ पर टैप करें, सभी विकल्प देखने के लिए बाएँ या दाएँ स्वाइप करें, फिर रंग पर टैप करें।
कोई भी रंग : “रंग” पर टैप करें, फिर एक रंग पर टैप करें। स्लाइड पर रंगों के प्रीव्यू के लिए रंग को टच और होल्ड करें, फिर पूरे ग्रिड पर ड्रैग करें। सटीक मिलान के दोबारा प्राप्ति हेतु सहायता के लिए प्रत्येक प्रीव्यू किए गए रंग के लिए रंग लेबल दिखाई देगा। रंग का चयन करने के लिए अपनी उँगली को रिलीज़ करें।
दो रंगों का ग्रेडिएंट भरण : “ग्रेडिएंट” पर टैप करें, ‘रंग शुरू करें’ या ‘रंग समाप्त करें’ पर टैप करें, फिर रंग चक्र का उपयोग करने के लिए किसी रंग पर टैप करें या बाएँ स्वाइप करें। ग्रेडिएंट की दिशा स्विच करने के लिए ‘रंग फ्लिप करें’ पर टैप करें। ग्रेडिएंट का कोण बदलने के लिए “कोण” स्लाइडर को ड्रैग करें।
स्लाइड में कहीं और स्थित रंग : “रंग” पर टाइप करें, फिर रंग चक्र पर बाईं ओर स्वाइप करें। पर टैप करें, फिर स्लाइड पर किसी भी रंग पर टैप करें। स्लाइड पर रंगों को प्रीव्यू करने के लिए स्लाइड पर रंग को टच और होल्ड करें, फिर स्लाइड के अन्य रंगों पर ड्रैग करें। रंग चुनने के लिए अपनी उँगली को रिलीज़ करें।
कस्टम रंग : रंग पर टैप करें, रंग चक्र पर बाईं ओर स्वाइप करें, फिर चक्र के आस-पास स्लाइडर को ड्रैग करें। रंग की ब्राइटनेस बदलने के लिए ऊपरी क्षैतिज स्लाइडर ड्रैग करें। रंग का सैचुरेशन बदलने के लिए निचला स्लाइडर ड्रैग करें। पिछले रंग को वापस लाने के लिए रंग चक्र के केंद्र में वृत्त पर टैप करें (शेष आधे हिस्से में पिछला रंग दिखाई देता है)।
हाल ही में बनाया गया कस्टम रंग या हाल ही में स्लाइड पर कहीं से चुना गया रंग : “रंग” पर टैप करें, रंग चक्र पर बाईं ओर स्वाइप करें, फिर के दाईं ओर के रंग चक्र पर टैप करें।
एक इमेज : “इमेज” पर टैप करें, “इमेज बदलें” पर टैप करें, फिर किसी तस्वीर पर टैप करें; iCloud या अन्य सेवा से इमेज जोड़ने के लिए “यहाँ से डालें” पर टैप करें। इमेज स्लाइड पृष्ठभूमि को कैसे भरती है, यह बदलने के लिए किसी विकल्प पर टैप करें:
मूल आकार : इमेज के मूल आयाम में बदलाव किए बिना इमेज को रखता है। इमेज का आकार बदलने के लिए स्केल स्लाइडर को ड्रैग करें।
खींचें : स्लाइड के आयाम में फ़िट होने के लिए इमेज का आकार बदलता है, जिससे इमेज का अनुपात बदल सकता है।
टाइल : इमेज को स्लाइड पृष्ठभूमि में दोहराता है। इमेज का आकार बदलने के लिए स्केल स्लाइडर को ड्रैग करें।
“भरण” के लिए स्केल करें : इमेज के आस-पास कोई जगह नहीं छूटे, इसलिए इमेज को छोटा या बड़ा बनाता है।
फ़िट करने के लिए स्केल करें : स्लाइड के आयाम में फ़िट होने के लिए इमेज का आकार बदलता है, लेकिन इमेज के अनुपात को बनाए रखता है।
टिंट की गई इमेज बनाने के लिए ‘रंग ओवरले’ चालू करके और “भरण” पर टैप करके टिंट का रंग चुनें। टिंट को अधिक या कम पारदर्शी बनाने के लिए “अपारदर्शिता” स्लाइडर को ड्रैग करें।
जब आप स्लाइड लेआउट की पृष्ठभूमि बदलते हैं, तो उस लेआउट का उपयोग करने वाली प्रत्येक स्लाइड पर इसे लागू किया जाता है।