iCloud में Apple ID से साइन इन करें

शेयर की गई प्रस्तुतियाँ iCloud पर संग्रहित की जाती हैं और उन तक पहुँचने के लिए आपको iCloud में Apple ID से साइन इन करना होगा।

यदि आपने iTunes store, App store, Apple TV ऐप या Book Store से कभी कुछ ख़रीदारी की है, तो आपके पास Apple ID होगा। यदि आपको अपना Apple ID याद नहीं है या आपके निकट Apple ID नहीं है, तो iCloud साइन इन क्षेत्र के नीचे दी गई किसी एक लिंक पर टैप करें जिससे आप या तो Apple ID बना सकते हैं या अपना Apple ID या पासवर्ड फिर प्राप्त कर सकते हैं।

iCloud में साइन इन करने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक कार्य करें :

  • Mac पर : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर iCloud पर क्लिक करें।

  • iPhone या iPad पर : होम स्क्रीन पर “सेटिंग्ज़” पर टैप करें, फिर iCloud पर टैप करें।

  • वेब पर : iCloud.com पर जाएँ।

  • Windows कंप्यूटर पर : Windows 7 या बाद के संस्करण में iCloud ऐप पर क्लिक करें या “आरंभ” स्क्रीन पर टाइल पर क्लिक करें या “प्रारंभ” मेनू से iCloud चुनें।

यदि आप प्रस्तुति नहीं खोल पाते हैं, तो यह संभव है कि आपको आमंत्रित करने के लिए उपयोग किया गया ईमेल पता या फ़ोन नंबर आपके Apple ID से जुड़ा नहीं हैं। iCloud में अपने Apple ID से साइन-इन करें, फिर अपने ईमेल पते या अपने फ़ोन नंबर को सत्यापित करने के लिए निर्देशों का अनुसरण करें और उसे अपने Apple ID से जोड़ें। इसके बाद आपके Apple ID से जुड़े मुख्य ईमेल पते या फ़ोन नंबर का उपयोग करके iCloud में साइन इन करें।

नोट : यदि आप अपने Apple ID से दूसरा ईमेल पता नहीं जोड़ना चाहते हैं, तो आप शेयर की गई प्रस्तुति के ओनर से आपको उस ईमेल पते या फ़ोन नंबर का उपयोग करके फिर से आमंत्रित करने को कह सकते हैं जो आपके Apple ID से पहले से जुड़ा है।