टेक्स्ट चुनें

टेक्स्ट चुनने के लिए, संपादन दृश्य में प्रस्तुतीकरण देखते समय निम्न में से कोई एक कार्य करें:

  • शब्द चुनें : इस पर डबल-टैप करें।

  • अनुच्छेद चुनें : अनुच्छेद पर ट्रिपल-क्लिक करें।

  • सूची में कोई आइटम चुनें : इसके बुलेट, संख्या या अक्षर पर टैप करें।

  • टेक्स्ट की रेंज को चुनें : शब्द पर डबल-टैप करें, फिर कम या ज़्यादा टेक्स्ट शामिल करने के लिए ग्रैब बिंदुओं को मूव करें।

  • दूरस्थ टेक्स्ट चुनें। ट्रैकपैड या माउस का उपयोग करके दो या अधिक असंलग्न शब्दों या टेक्स्ट की श्रेणियाँ चुनते समय कनेक्टेड कीबोर्ड पर कमांड-की दबाकर रखें।

    किसी भी दूरस्थ चयन के एक हिस्से को अचयनित करने के लिए, कमांड-की दबाकर रखें, फिर वह टेक्स्ट चुनें जिसे आप बाहर करना चाहते हैं।

iPad पर सम्मिलन बिंदु को मूव करने के लिए आप कीबोर्ड पर दो उँगुलियाँ भी ड्रैग कर सकते हैं, फिर कोई शब्द चुनने के लिए कीबोर्ड पर एक बार या अनुच्छेद चुनने के लिए दो बार टैप करें।

आप कॉन्टिन्यूअस टेक्स्ट की रेंज या मल्टिपल दूरस्थ चयनों का चयन केवल किसी स्लाइड के समान क्षेत्र में कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, किसी एकल टेक्स्ट बॉक्स, आकृति या टेबल सेल में।

सारे टेक्स्ट चयन को अचयनित करने के लिए, चयन के बाहर स्लाइड पर कहीं भी टैप करें।