स्लाइड नेविगेटर
स्लाइड नैविगेटर स्लाइड के थंबनेल दिखाता है जो आपके प्रस्तुतीकरण बनाता है और स्लाइड दृश्य में Keynote विंडो की बाईं ओर दिखाई देता है। स्लाइड विशेष पर जाने के लिए आप थंबनेल पर टैप कर सकते हैं या अपनी प्रस्तुति को फिर से व्यवस्थित करने के लिए उन्हें ड्रैग कर सकते हैं।
आप स्लाइड दृश्य में स्लाइड नेविगेटर प्रदर्शित करने के लिए इनमें से कोई भी काम कर सकते हैं :
ज़ूम स्तर को “फ़िट” या छोटा करने हेतु घटाने के लिए स्लाइड पिंच करें।
स्क्रीन के बाएँ किनारे से दाई ओर स्वाइप करें।
स्लाइड के शीर्ष-बाएँ कोने में स्लाइड संख्या दिखाने वाले बटन पर टैप करें।
स्लाइड नैविगेटर को हमेशा स्लाइड दृश्य में देखने के लिए पर टैप करें, फिर “नैविगेटर हमेशा दिखाएँ” चुनें।