शॉर्टकट बार

सुझावी टेक्स्ट को चालू करने पर शॉर्टकट बार iPad पर कीबोर्ड के ऊपर दिखाई देता है। आप शॉर्टकट बार को दिखा या छिपा सकते हैं।

Keynote में शॉर्टकट बार में मौजूद बटन आपको टेक्स्ट को कट, कॉपी, पेस्ट और डुप्लिकेट करने की सुविधा देते हैं। आप टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक और रेखांकित भी कर सकते हैं।

यदि आपको शॉर्टकट बार दिखाई नहीं देता है, तो कीबोर्ड के मध्य भाग के ऊपर दिए गए सफ़ेद हैंडल पर स्वाइप करें। यदि आपको यह अब भी दिखाई नहीं देता है, तो संभव है कि कीबोर्ड के लिए सुझावी टेक्स्ट बंद हो।