सेल को चुनें

  • सेल चुनें : टैप करें।

  • गैर-सटे हुए सेल का चयन करें सेल पर टैप करें, “सेल चुनें” पर टैप करें, फिर टेबल में और सेल पर टैप करें या नीले डॉट को उन सेल पर ड्रैग करें जिन्हें आप चुनना चाहते हैं। जब आप चयन पूरा कर लें, तो पूर्ण पर टैप करें।

  • सटे हुए सेल की रेंज चुनें : सेल पर टैप करें, फिर नीले रंग के डॉट को सटे हुए सेल की रेंज पर ड्रैग करें।

    यदि आपको नीले रंग के डॉट दिखाई नहीं देते हैं, तो कीबोर्ड बंद करने के लिए कीबोर्ड छिपाएँ बटन पर टैप करें।

  • टेबल में सभी सेल चुनें : सेल पर टैप करें, “सेल चुनें” पर टैप करें, फिर “सभी चुनें” पर टैप करें। जब आप चयन पूरा कर लें, तो पूर्ण पर टैप करें।

  • सेल के कॉन्टेंट को संपादित करें : सेल पर डबल टैप करें।