सर्टिफ़िकेट अथॉरिटी
सर्टिफ़िकेट प्राधिकार (CA) आम तौर पर VeriSign, Inc. या Symantec Corporation जैसा एक विश्वसनीय तृतीय पक्ष होता है जो नेटवर्क से संबद्ध कंप्यूटर की पहचान सत्यापित करता है और सर्टिफ़िकेट जारी करता है। सार्वजनिक-की-बुनियादी (PKI) ढाँचे का उपयोग करते हुए किसी प्रमाणपत्र की वैधता की इलेक्ट्रॉनिक रूप से पुष्टि होती है। सर्टिफ़िकेट में आपकी सार्वजनिक की, आपके संगठन की पहचान, आपके सर्टिफ़िकेट पर सीए का हस्ताक्षर, आपकी पहचान से जुड़े अन्य डेटा भी होते हैं।