Apple Lossless

डिजिटल संगीत फ़ाइल बनाने के लिए संगीत ट्रैक कंप्रेस करने हेतु एक Apple-विकसित विधि। Apple Lossless फ़ाइल को iPhone, iPad और कुछ iPod मॉडल पर चलाया जा सकता है। गुणवत्ता की हानि नहीं होने वले ऑडियोफ़ाइल-गुणवत्ता वाले साउंड सिस्टम पर गानें सुनने के लिए और इंपोर्ट किए हुए गानों के उच्च-गुणवत्ता वाले CD बर्न करने के लिए Apple Lossless का उपयोग करें।

Apple Lossless फ़ाइलें लगभग 5 MB डिस्क स्पेस प्रति मिनट उपयोग करती हैं।