फ़ोन ऐप लेआउट बदलें

आप यूनिफ़ाइड लेआउट का इस्तेमाल करना चुन सकते हैं जो आपके पसंदीदा, हालिया और वॉइसमेल को एकल टैब में जोड़ता है या उन्हें अलग-अलग टैब में सॉर्ट करने के लिए क्लासिक लेआउट चुन सकते हैं।

  1. अपने iPhone पर फ़ोन ऐप पर जाएँ।

  2. अपनी स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद कॉल (यूनिफ़ाइड लेआउट में) या हालिया (क्लासिक लेआउट में) पर टैप करें।

  3. फ़िल्टर करें बटन पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक चुनें :

    • यूनिफ़ाइड : आपके पसंदीदा संपर्क, हालिया कॉल और वॉइसमेल जोड़े जाते हैं और स्क्रीन पर सबसे नीचे कॉल टैब में दिखाई देते हैं।

    • क्लासिक : आपके पसंदीदा संपर्क, हालिया कॉल और वॉइसमेल स्क्रीन पर सबसे नीचे अलग-अलग टैब में क्रमित होते हैं।