केबल की मदद से iPad को डिस्प्ले से कनेक्ट करें

उपयुक्त केबल या अडैप्टर की मदद से, आप अपना iPad किसी दूसरे डिस्प्ले, जैसे कंप्यूटर डिस्प्ले, TV या प्रोजेक्टर से कनेक्ट कर सकते हैं, जहाँ आप iPad की स्क्रीन देख सकते हैं।

अपने Mac को iPad से कनेक्ट करके उसका वर्कस्पेस बढ़ाने के लिए, अपने iPad को अपने Mac के लिए दूसरे डिस्प्ले के रूप में इस्तेमाल करें देखें।

iPad को Studio Display या Pro Display XDR से कनेक्ट करें

आपका Apple डिस्प्ले ऑटोमैटिकली चालू हो जाता है, जब आप इसे पावर में प्लग इन करते हैं और इसे डिस्प्ले के साथ मिले Thunderbolt केबल का इस्तेमाल करके, अपने iPad (समर्थित मॉडल) से कनेक्ट करते हैं। आपका iPad डिस्प्ले से कनेक्टेड रहने पर चार्ज होता है।

Studio Display या Pro Display XDR के बारे में अधिक जानकारी के लिए, डिस्प्ले समर्थन वेबसाइट देखें।

अपने iPad को USB-C कनेक्टर का इस्तेमाल करके कनेक्ट करें

USB-C कनेक्टर वाले मॉडल पर, आप iPad को डिस्प्ले पर मौजूद USB या Thunderbolt 3 पोर्ट से कनेक्ट करने में सक्षम हो सकते हैं।

अगर आपके iPad के साथ आया चार्ज केबल आपके डिस्प्ले, TV या प्रोजेक्टर के पोर्ट के साथ संगत नहीं है, तो निम्नलिखित काम करें :

  1. iPad के चार्जिंग पोर्ट में एक USB-C डिस्प्ले AV अडैप्टर या USB-C VGA मल्टी-पोर्ट अडैप्टर प्लग इन करें।

  2. अडैप्टर से HDMI या VGA केबल कनेक्ट करें।

  3. HDMI या VGA केबल के दूसरे छोर को डिस्प्ले, TV या प्रोजेक्टर से कनेक्ट करें।

  4. अगर आवश्यक हो, तो डिस्प्ले, TV या प्रोजेक्टर पर सही वीडियो सोर्स पर स्विच करें। अगर आपको मदद की ज़रूरत हो, तो डिस्प्ले मैनुअल का इस्तेमाल करें।

    अगर डिस्प्ले iPad से कनेक्ट करने पर चालू नहीं होता है, तो इसे iPad से अनप्लग करें, फिर इसे वापस प्लग इन करें। अगर यह काम नहीं करता है, तो डिस्प्ले को उसके पावर सोर्स से अनप्लग करें, फिर इसे दोबारा प्लग इन करें।

Apple सहायता आलेख iPad Pro के USB-C पोर्ट से चार्ज और कनेक्ट करें देखें।

अगर आपके iPad में Lightning कनेक्टर है, तो इसे कनेक्ट करें

Lightning कनेक्टर वाले मॉडल पर, निम्नलिखित काम करें :

  1. iPad के चार्जिंग पोर्ट में एक Lightning डिजिटल AV अडैप्टर या Lightning टू VGA अडैप्टर प्लग इन करें।

  2. अडैप्टर से HDMI या VGA केबल कनेक्ट करें।

  3. HDMI या VGA केबल के दूसरे छोर को डिस्प्ले, TV या प्रोजेक्टर से कनेक्ट करें।

  4. अगर आवश्यक हो, तो डिस्प्ले, TV या प्रोजेक्टर पर सही वीडियो सोर्स पर स्विच करें। अगर आपको सहायता चाहिए, तो अपने डिस्प्ले के साथ मिला मैनुअल देखें।

जब आपका iPad डिस्प्ले, TV या प्रोजेक्टर से कनेक्टेड हो, तो इसे चार्ज करने के लिए, अपने चार्ज केबल के एक सिरे को अडैप्टर के अतिरिक्त पोर्ट में डालें, चार्ज केबल के दूसरे सिरे को पावर अडैप्टर में डालें, फिर पावर अडैप्टर को पावर आउटलेट में प्लग इन करें।

अपने iPad और बाहरी डिस्प्ले पर स्टेज मैनेजर की मदद से विंडो व्यवस्थित करें।

स्टेज मैनेजर आपको समर्थित iPad Pro और iPad Air मॉडल को 6K तक के रिज़ॉल्यूशन वाले बाहरी डिस्प्ले से कनेक्ट करने की अनुमति देता है, जिससे आपको विंडो और ऐप्स का तेज़ ऐक्सेस मिलता है।

स्टेज मैनेजर का इस्तेमाल करने के लिए, अपने iPad को लैंडस्केप ओरिएंटेशन में रखें, इसे एक बाहरी डिस्प्ले से कनेक्ट करें, कंट्रोल सेंटर खोलें, फिर स्टेज मैनेजर बटन पर टैप करें।

आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ऐप की विंडो स्पष्ट रूप से केंद्र में स्थित है, ताकि आप फ़ुल स्क्रीन में जाए बिना इस पर फ़ोकस कर सकें। आपके अन्य ऐप्स हालिया इस्तेमाल के क्रम में बाईं ओर व्यवस्थित की गए हैं।

स्टेज मैनेजर में, आप निम्नलिखित में से कोई एक काम कर सकते हैं :

  • अपने काम के लिए अपने विंडो का आकार एकदम सही करने के लिए उनका आकार बदलें।

  • अपनी विंडो को सेंटर कैनवस पर मूव करें।

  • हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्स सहित, Dock से अपने पसंदीदा ऐप्स ऐक्सेस करें।

  • अपनी पसंद का ऐप तुरंत ढूँढने के लिए, ऐप लाइब्रेरी का इस्तेमाल करें।

  • साइड से विंडो ड्रैग और ड्रॉप करें या Dock से ऐप्स खोलकर, ऐप के सेट बनाएँ जिन पर आप वापस जाने के लिए टैप कर सकते हैं।

  • अपने समर्थित iPad और अपने बाहरी डिस्प्ले के बीच फ़ाइल और विंडो मूव करें।

अधिक जानकारी के लिए iPad पर स्टेज मैनेजर के साथ विंडो व्यवस्थित करें देखें।