ऐडजस्ट करें कि iPad कैसे आपके टच पर प्रतिक्रिया देता है
अगर आपको हाथ काँपने या फ़ाइन मोटर कंट्रोल जैसी समस्या है या फिर आपको हाथ की मदद से निपुणता के साथ काम करने में कठिनाई हो रही है, तो आप ऐडजस्ट कर सकते हैं कि iPad टचस्क्रीन टैप, स्वाइप और टच-एंड-होल्ड जेस्चर पर कैसे प्रतिक्रिया दे। आप सेट कर सकते हैं कि iPad तेज़ या धीमे टच को पहचान सके और एक से ज़्यादा टच को नज़रअंदाज़ कर सके। आप स्क्रीन टच करने पर iPad चालू होने से रोक सकते हैं या अगर आप ग़लती से iPad हिला देते हैं, तो “पहले जैसा करने के लिए हिलाएँ” बंद कर सकते हैं।
टैप, स्वाइप और एकाधिक टच के लिए सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें
सेटिंग्ज़
> ऐक्सेसिबिलिटी > टच > “टच सुविधाएँ” पर जाएँ, फिर “टच सुविधाएँ” चालू करें।आप निम्नलिखित से कोई एक काम करने के लिए iPad कॉन्फ़िगर कर सकते हैं :
लंबे या छोटे टच पर प्रतिक्रिया दे : होल्ड अवधि चालू करें, फिर
या
पर टैप करके अवधि ऐडजस्ट करें।नोट : जब आप होल्ड अवधि चालू करते हैं, तब अवधि के भीतर के टैप और स्वाइप नज़रअंदाज़ किए जाते हैं। जब होल्ड अवधि चालू हो, तब आप स्वाइपिंग आसान बनाने के लिए स्वाइप जेस्चर चालू कर सकते हैं।
होल्ड अवधि चालू होने पर स्वाइपिंग आसान बनाएँ : होल्ड अवधि चालू करें, फिर स्वाइप जेस्चर पर टैप करें। स्वाइप जेस्चर चालू करें, फिर कोई स्वाइप जेस्चर शुरू होने से पहले जो मूवमेंट आवश्यक है, वह चुनें।
एकाधिक टच को सिंगल टच की तरह ट्रीट करें : “दोहराना नज़रअंदाज़ करें” चालू करें, फिर
या
पर टैप कर के एकाधिक टच के बीच अनुमत समय की मात्रा को ऐडजस्ट करें।जिस प्राथमिक या अंतिम जगह आप टच करते हैं, उस पर प्रतिक्रिया दें : टैप सहायता के नीचे, “प्रारंभिक टच स्थान का इस्तेमाल करें” या “अंतिम टच स्थान का इस्तेमाल करें” चुनें।
अगर आप “प्रारंभिक टच स्थान का इस्तेमाल करें” चुनते हैं, तो iPad आपके पहले टैप के स्थान का इस्तेमाल करता है—उदाहरण के लिए, जब आप होम स्क्रीन पर किसी ऐप पर टैप करते हैं।
अगर आप “अंतिम टच स्थान का इस्तेमाल करें” चुनते हैं, तो उँगली के उठते ही iPad टैप को दर्ज कर लेता है। जब आप किसी ख़ास समय अवधि के दौरान अपनी उँगली उठाते हैं, तो iPad टैप पर प्रतिक्रिया देता है। समय ऐडजस्ट करने के लिए
या
पर टैप करें। आपके जेस्चर विलंब से ज़्यादा प्रतीक्षा करने पर, आपका iPad अन्य जेस्चर पर प्रतिक्रिया दे सकता है, जैसे कि ड्रैग जेस्चर।नोट : जब आप टैप सहायता चालू करते हैं, तो अवधि के भीतर के टैप और स्वाइप नज़रअंदाज़ किए जाते हैं। जब होल्ड अवधि चालू हो, तब आप स्वाइपिंग आसान बनाने के लिए स्वाइप जेस्चर चालू कर सकते हैं।
टैप सहायता चालू होने पर स्वाइपिंग आसान बनाएँ : “प्रारंभिक टच स्थान का इस्तेमाल करें” या “अंतिम टच स्थान का इस्तेमाल करें” में से कोई एक चुनें, फिर स्वाइप जेस्चर पर टैप करें। स्वाइप जेस्चर चालू करें, फिर कोई स्वाइप जेस्चर शुरू होने से पहले जो मूवमेंट आवश्यक है, वह चुनें।
“टच और होल्ड करें” जेस्चर के लिए सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करें
आप “टच और होल्ड करें” जेस्चर का इस्तेमाल करके अतिरिक्त विकल्प या क्रियाएँ देख सकते हैं, जो आप कर सकते हैं या कॉन्टेंट का प्रीव्यू दिखा सकते हैं। अगर आपको यह जेस्चर करने में समस्या हो रही है, निम्नलिखित करें :
सेटिंग्ज़
> ऐक्सेसिबिलिटी > टच > हैप्टिक टच पर जाएँ।टच अवधि चुनें— तेज़ या धीमी।
स्क्रीन के तल पर इमेज पर अपनी नई सेटिंग टेस्ट करें।
सक्रिय करने के लिए टैप करें को बंद करें
समर्थित iPad मॉडल पर, आप स्क्रीन पर टच करके अपने iPad को सक्रिय करना रोक सकते हैं। सेटिंग्ज़
> ऐक्सेसिबिलिटी > Touch पर जाएँ, फिर “सक्रिय करने के लिए टैप करें” को बंद करें।
“पहले जैसा करने के लिए हिलाएँ” को बंद करें
अगर आप अपने iPad को अक्सर ग़लती से हिला देते हैं, तो आप “पहले जैसा करने के लिए हिलाएँ” को बंद कर सकते हैं। सेटिंग्ज़
> ऐक्सेसिबिलिटी > Touch पर जाएँ।
नुस्ख़ा : टेक्स्ट संपादन पहले जैसा करने के लिए, तीन उँगली से बाएँ स्वाइप करें।